कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाजों को लेकर अजिंक्य रहाणे का बड़ा बयान

उमेश यादव ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की (Photo Credit - IPL)
उमेश यादव ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की (Photo Credit - IPL)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टीम के तेज गेंदबाजों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रहाणे ने टीम के नए गेंदबाजी कोच भरत अरुण की काफी तारीफ की है जो लगातार तेज गेंदबाजों के ऊपर काम कर रहे हैं और उन्हें कॉन्फिडेंस दे रहे हैं।

आईपीएल 2022 के पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए महेंद्र सिंह धोनी के अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 131/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केकेआर ने 19वें ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। उमेश यादव ने केकेआर के लिए सिर्फ 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए और उनके शानदार स्पेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

उमेश यादव ने टीम का एक मोमेंटम सेट कर दिया - अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे के मुताबिक उमेश यादव ने जिस तरह से पावरप्ले में गेंदबाजी की उससे केकेआर के लिए एक मोमेंटम सेट हो गया। मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेस-कॉन्फ्रेंस में रहाणे ने कहा,

उमेश यादव काफी जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कई सालों से अपने आपको साबित किया है। उनके पास पेस है और मेरे हिसाब से उनकी गेंदबाजी काफी शानदार रही। इस फॉर्मेट में लंबे समय के बाद उन्हें मौका मिला। जिस तरह से उन्होंने शुरूआत में विकेट निकाले वो टीम के लिहाज से काफी अहम रहे। मैं उमेश यादव के लिए काफी खुश हूं।

इससे पहले उमेश यादव ने भी खुद के बेहतरीन परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि दो साल के बाद ये मैन ऑफ द मैच मिलना उनके लिए काफी बड़ी बात है। केकेआर के कोच और कप्तान ने उनके ऊपर भरोसा जताया और इसके लिए वो उनका आभार जताते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now