आईपीएल की लखनऊ फ्रेंचाइजी ने मुख्य कोच पद के लिए दो उम्मीदवारों को चुना है। क्रिकबज के अनुसार एंडी फ्लावर और डेनियल विटोरी मैदान में हैं। ट्रेवर बैलिस और गैरी कर्स्टन भी मुकाबले में थे लेकिन वे इसमें अपनी जगह नहीं बना पाए। एंडी फ्लावर को जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद की जा सकती है। हाल ही में उन्होंने पंजाब किंग्स टीम के असिस्टेंट कोच के पद से इस्तीफ़ा दिया था।
एंडी फ्लावर के केएल राहुल से अच्छे सम्बन्ध हैं। ऐसे में उनको टीम के कोच के रूप में चुना जा सकता है। केएल राहुल को लखनऊ फ्रेंचाइजी में लाकर कप्तान बनाया जा सकता है। उन्हें पंजाब किंग्स से रिलीज किया गया है। लखनऊ और अहमदाबाद की टीमों को 3-3 खिलाड़ी रिटेन करने का अधिकार प्राप्त है। ऐसे में केएल राहुल के लखनऊ में जाने की संभावना सबसे ज्यादा है।
पंजाब किंग्स में एंडी फ्लावर ने अनिल कुंबले के साथ मिलकर काम किया है। इसके अलावा भी उनके पास कोचिंग का अनुभव है। ऐसे में लखनऊ की टीम के लिए वह एक अहम नाम साबित हो सकते हैं। आने वाले कुछ दिन में लखनऊ की टीम में कुछ खिलाड़ी रिटेन किये जा सकते हैं। हालांकि टीम का पूरा नाम अभी तय नहीं हुआ है। 25 दिसम्बर तक तीन खिलाड़ी रिटेन करने का समय दोनों नई टीमों के पास रहेगा। केएल राहुल के ऊपर सभी नजरें रहेंगी। देखना होगा कि उनको कितने रूपये की राशि में रिटेन किया जाएगा।
पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह के अलावा अपने सभी खिलाड़ी रिलीज किये हैं। पंजाब की टीम को अब भी पहले खिताब का इन्तजार है। आईपीएल इतिहास में टीम को एक बार भी खिताब हासिल नहीं हुआ है। इस बार टीम को फिर से नए सिरे से बनाने का प्रयास किया जाएगा। यही कारण है कि मयंक अग्रवाल के अलावा किसी भी कैप्ड खिलाड़ी को नहीं रखा गया है।