आईपीएल 2022 (IPL) की नई टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कप्तान के रूप में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा है कि हर किसी को कहीं ना कहीं से शुरूआत करनी होती है और हार्दिक पांड्या यहां से अपने कप्तानी की शुरूआत कर रहे हैं। उम्मीद है कि एक लीडर के तौर पर वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2022 के ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ की रकम में ड्रॉफ्ट किया था। इसके बाद उन्हें टीम का कप्तान भी नियुक्त कर दिया गया। हार्दिक इससे पहले मुंबई इंडियंस की विनिंग टीम के एक अहम सदस्य थे। हालांकि अब उनके ऊपर नई जिम्मेदारी आ गई है।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक आशीष नेहरा ने हार्दिक पांड्या को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा "हार्दिक पांड्या ने 2016 में पहली बार आईपीएल में हिस्सा लिया था और अब 2022 में वो एक टीम के कप्तान हैं। अब वो क्रिकेट के बड़े नाम भी बन गए हैं। उन्होंने इससे पहले कभी कप्तानी नहीं की थी। हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। अगर आपके पास अनुभवी कप्तान होता है तो फिर चीजें काफी अलग तरह से काम करती हैं। लेकिन हर किसी को कहीं ना कहीं से शुरूआत करनी होती है।"
हार्दिक पांड्या समय के साथ सीखेंगे - आशीष नेहरा
आशीष नेहरा ने भारतीय टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन और पूर्व कप्तान एम एस धोनी का बड़ा उदाहरण दिया। उन्होंने कहा "जब गैरी कस्टर्न इंडियन टीम के हेड कोच बने थे तो ऐसा नहीं था कि वो कई सालों से कोचिंग करते हुए आ रहे थे। या फिर जब एम एस धोनी टीम इंडिया के कप्तान बने थे तो ऐसा नहीं था कि वो उससे पहले चार-पांच साल तक झारखंड के कप्तान थे। हार्दिक पांड्या ने पहले कप्तानी नहीं की है लेकिन हम दोनों एक दूसरे से काफी सीख हासिल करेंगे।"