हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बतौर बल्लेबाज खेलने को लेकर पिछले साल काफी चर्चा हुई और उन्हें आलोचना भी झेलनी पड़ी। इस बीच आईपीएल (IPL 2022) की नई टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के हेड कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने कहा कि टीम मैनेजमेंट बल्लेबाज के रूप में हार्दिक को पाकर खुश है।
हार्दिक पांड्या चोट से उबरने के बाद काफी समय से गेंदबाजी नहीं कर रहे थे। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में कुछ गेंदबाजी की लेकिन उस लय में नजर नहीं आये। बाद में उन्होंने खुलासा भी कि वह गेंदबाजी करने के लिए तैयार नहीं थे। हालांकि हाल में एक वीडियो में हार्दिक गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए दिखे और सभी को उम्मीद है कि यह खिलाड़ी जल्द ही बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया में नजर आएगा।
हार्दिक ने आईपीएल में भी पिछले दो सीजन से गेंदबाजी नहीं की है लेकिन आईपीएल 2020 में उन्होंने बहुत ही जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को ट्रॉफी जिताने में अहम रोल अदा किया था।
हार्दिक किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं - आशीष नेहरा
आशीष नेहरा ने स्वीकार किया कि हार्दिक के गेंदबाजी करने से एक अतिरिक्त विकल्प मिलता है लेकिन उन्होंने कहा कि वह एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर भी हार्दिक को खिलाकर खुश संतुष्ट रहेंगे। इंडिया टुडे से बात करते हुए हेड कोच ने कहा,
अगर वह गेंदबाजी करता है तो यह बहुत अच्छा है। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो हार्दिक पांड्या को एक शुद्ध बल्लेबाज के रूप में पाकर हम ज्यादा खुश हैं। मैं दुनिया की कोई भी टी20 टीम नहीं देखता, सिर्फ आईपीएल की बात नहीं कर रहा हूं, जहां हार्दिक एक बल्लेबाज के रूप में फिट नहीं बैठते। वह किसी भी नंबर में आकर मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं, चाहे 4 या 5 या 6।
नेहरा ने आगे कहा,
उनकी गेंदबाजी को लेकर हमेशा अटकलें लगाई जाती हैं। अगर वह गुजरात टाइटंस के लिए गेंदबाजी कर सकते हैं, तो यह बहुत अच्छा होगा। लेकिन हां, अगर वह केवल बल्लेबाजी के लिए फिट हैं, तो भी मुझे खुशी होगी।