लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को मिली हार को लेकर ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन कटिंग (Ben Cutting) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पंजाब किंग्स की टीम कभी भी इस रन चेज में दिखी ही नहीं और पहले ही ओवर से वो दबाव में आ गए।
आईपीएल 2022 के 42वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 20 रनों से हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 153/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 133/8 का स्कोर ही बना सकी।
पंजाब किंग्स की टीम शुरू से ही प्रेशर में आ गई - बेन कटिंग
पंजाब किंग्स की टीम शुरूआत से ही दबाव में आ गई। टीम की तरफ से बड़ी पार्टनरशिप नहीं हुई और यही वजह है कि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान बेन कटिंग ने कहा,
ऐसा लगा ही नहीं कि पंजाब किंग्स की टीम गेम में है। पहले ही ओवर से वो गेम से बाहर दिखे। टीम लगातार इंटरवल पर विकेट गंवाती रही और कोई भी पार्टनरशिप नहीं बना पाई। नई गेंद से हरकत हुई और पंजाब किंग्स की टीम दबाव में आ गई।
वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विट्टोरी ने कहा कि पंजाब किंग्स के बल्लेबाज समझ ही नहीं पाए कि उन्हें किस पेस के साथ बैटिंग करनी है। उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से पंजाब के बल्लेबाज हर समय अपना गियर ही चेंज करते रह गए। उन्हें शायद यही नहीं पता था कि उनका रोल क्या है। इससे मैं काफी हैरान हूं क्योंकि उनके पास मयंक अग्रवाल और शिखर धवन जैसे अनुभवी प्लेयर हैं। इसके बाद जॉनी बेयरेस्टो और लियाम लिविंगस्टोन आते हैं जिनके पास भी काफी अनुभव है। उनके बल्लेबाज पिच को नहीं पढ़ सके।