ब्रैड हॉग ने बताया कि कप्तानी के दौरान रविंद्र जडेजा को क्या करना चाहिए ?

Nitesh
रविंद्र जडेजा की कप्तानी में सीएसके का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है (Photo Credit - IPLT20)
रविंद्र जडेजा की कप्तानी में सीएसके का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है (Photo Credit - IPLT20)

राजस्थान रॉयल्स (RR) के पूर्व स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने आईपीएल 2022 (IPL) में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि जडेजा को कप्तानी के दौरान क्या करना चाहिए। उनके मुताबिक जडेजा को फील्डिंग के दौरान बस अपने गेंदबाजों का हौंसला बढ़ाना चाहिए, बाकी उन्हें कुछ भी करने की जरूरत नहीं है।

रविंद्र जडेजा पहली बार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। अभी तक सीएसके को पांच में से चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और केवल एक ही मैच में उन्हें जीत मिली है। कप्तानी का दबाव जडेजा के ऊपर साफ दिखा है और इसी वजह से वो ना तो अभी तक बेहतरीन बल्लेबाजी कर पाए हैं और ना ही गेंदबाजी कर पाए हैं।

जडेजा को अपने गेंदबाजों का हौंसला बढ़ाना चाहिए - ब्रैड हॉग

ब्रैड हॉग के मुताबिक जडेजा को बिना किसी दबाव के अपनी कप्तानी का लुत्फ उठाना चाहिए। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "जब जडेजा मैदान में होते हैं तो स्थिति अलग होती है। अपने गेंदबाजों से बेस्ट निकलवाने के लिए उन्हें उनका हौंसला बढ़ाना होगा। सभी गेंदबाज अपनी प्लानिंग के तहत गेंदबाजी करते हैं, जडेजा को बस उन्हें प्रेरित करना चाहिए और उसी हिसाब से फील्ड सेट करना चाहिए जैसा गेंदबाज चाहते हैं। उन्हें किसी को ये बताने की जरूरत नहीं है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं। बस उन्हें अपने गेंदबाजों का हौंसला बढ़ाना होगा। टीम के कॉन्फिडेंस को बढ़ाने के लिए उन्हें दबाव की परिस्थितियों में गेम का लुत्फ उठाना होगा।"

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के आगाज से पहले एम एस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद रविंद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया था।

Quick Links