सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस के लिए मिडिल ऑर्डर में ही बल्लेबाजी करना चाहिए, पूर्व दिग्गज का बयान

Nitesh
सूर्यकुमार यादव जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं (Photo Credit - IPLT20)
सूर्यकुमार यादव जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं (Photo Credit - IPLT20)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेफ्ट ऑर्म स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने मुंबई इंडियंस टीम (Mumbai Indians) में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बैटिंग ऑर्डर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सूर्यकुमार यादव को मुंबई के लिए पांचवें नंबर पर ही बल्लेबाजी करना चाहिए क्योंकि उस पोजिशन पर टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है।

दरअसल इससे पहले तक सूर्यकुमार यादव टीम में तीसरे नंबर पर खेलते थे। हालांकि इस आईपीएल सीजन उन्हें पांचवें नंबर पर भेजा जा रहा है। उनसे पहले तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस को बल्लेबाजी के लिए भेजा रहा है। हालांकि कई लोगों का मानना है कि सूर्यकुमार यादव जैसे बेहतरीन बल्लेबाज को और ऊपर आना चाहिए लेकिन ब्रैड हॉग इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं।

हॉग के मुताबिक तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं और इसीलिए उनके पोजिशन से कोई छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। मुंबई इंडियंस को पांचवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज की ही जरूरत है।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा "हर किसी का कहना है कि सूर्यकुमार यादव को ऊपरी क्रम में खेलना चाहिए लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता है। रोहित शर्मा और इशान किशन को ओपन करना चाहिए और इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस और तिलक वर्मा को बैटिंग के लिए आना चाहिए। ये खिलाड़ी अच्छा काम कर रहे हैं। ये दोनों ही प्लेयर पावरप्ले में जमकर रन बना रहे हैं और मिडिल में भी अच्छा खेल रहे हैं।"

सूर्यकुमार यादव के अनुभव की जरूरत आखिरी में टीम को है - ब्रैड हॉग

ब्रैड हॉग के मुताबिक सूर्यकुमार यादव किसी भी पोजिशन पर खेल सकते हैं। उन्होंने आगे कहा "सूर्यकुमार यादव अनुभवी खिलाड़ी हैं और उस अनुभव की आपको आखिर में जरूरत होती है। वो ना केवल मुंबई इंडियंस बल्कि भारतीय टीम के लिए भी इस तरह से बेहतर कर सकते हैं। इसकी वजह ये है कि वो अलग-अलग पोजिशन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।"

Quick Links