IPL 2022 के पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK vs KKR) को 6 विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत की। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले खेलते हुए महेंद्र सिंह धोनी के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 131/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केकेआर ने 19वें ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। उमेश यादव (2/20) को शानदार स्पेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
केकेआर के नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। सीएसके के लिए भी रविंद्र जडेजा पहली बार कप्तान के तौर पर टॉस के लिए उतरे। हालाँकि चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में उमेश यादव ने ऋतुराज गायकवाड़ (0) को आउट किया। इसके बाद पांचवें ओवर में 28 के स्कोर पर उमेश ने डेवन कॉनवे (3) को भी चलता किया। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 35/2 था।
आठवें ओवर में 49 के स्कोर पर रॉबिन उथप्पा भी 28 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। नौवें ओवर में 52 के स्कोर पर अम्बाती रायडू भी सिर्फ 15 रन बनाकर रन आउट हो गए। 10 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर सिर्फ 57/4 था। 11वें ओवर में 61 के स्कोर पर शिवम दुबे भी सिर्फ 3 रन बनाकर आंद्रे रसेल की गेंद पर आउट हो गए।
यहाँ से रविंद्र जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ 70 रनों की साझेदारी निभाई और चेन्नई सुपरकिंग्स ने 19वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया। अंत में धोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए चौके-छक्के लगाए और उसी वजह से टीम ने 130 का आंकड़ा पार किया। रविंद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया और 28 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर की तरफ से उमेश यादव ने दो और वरुण चक्रवर्ती एवं आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में केकेआर की शुरुआत अच्छी हुई और पावरप्ले के 6 ओवर में उन्होंने बिना विकेट गंवाए 43 रन बनाये। हालाँकि पावरप्ले के बाद सातवें ओवर में 43 के ही स्कोर पर वेंकटेश अय्यर 16 रन बनाकर ड्वेन ब्रावो की गेंद पर आउट हो गए। नितीश राणा ने 17 गेंदों में 21 रन बनाये, लेकिन 10वें ओवर में 76 के स्कोर पर वह भी ब्रावो की गेंद पर आउट हो गए।
अजिंक्य रहाणे ने 34 गेंदों में 44 रन बनाये, लेकिन 12वें ओवर में 87 के स्कोर पर वह भी आउट हुए और केकेआर को तीसरा झटका लगा। श्रेयस अय्यर ने 15वें ओवर में सैम बिलिंग्स के साथ मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। सैम बिलिंग्स ने 22 गेंदों में 25 रन बनाये, लेकिन 18वें ओवर में 123 के स्कोर पर वह भी ब्रावो की गेंद पर आउट हो गए। हालाँकि श्रेयस अय्यर (20 गेंद 20*) ने शेल्डन जैक्सन (3*) के साथ मिलकर टीम को 9 गेंद शेष रहते बेहतरीन जीत दिला दी।
चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आईपीएल 2021 की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए हार के साथ शुरुआत अच्छी नहीं कही जाएगी।