IPL 2022 के 59वें मैच में मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) ने पांच विकेट से जीत दर्ज की और चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले खेलते हुए CSK की टीम 97 रन बनाकर ढेर हो गई, जो आईपीएल इतिहास में उनका दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। जवाब में शुरूआती झटकों के बाद मुंबई इंडियंस ने 15वें ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और किरोन पोलार्ड को प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया। पोलार्ड की जगह दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स ने डेब्यू किया। इसके अलावा मुरुगन अश्विन की जगह ऋतिक शौक़ीन को टीम में जगह मिली।
चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत काफी खराब हुई और दूसरे ओवर में 5 के स्कोर तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। डेवन कॉनवे और मोईन अली खाता खोले बिना आउट हुए, वहीं रॉबिन उथप्पा भी सिर्फ 1 रन ही बना सके। ऋतुराज गायकवाड़ भी सिर्फ 7 रन बनाकर पांचवें ओवर में 17 के स्कोर पर आउट हो गए। छठे ओवर में 29 के स्कोर पर अम्बाती रायडू (10) और आठवें ओवर में 39 के स्कोर पर शिवम दुबे (10) भी पवेलियन लौट गए।
महेंद्र सिंह धोनी ने ड्वेन ब्रावो (15 गेंद 12) के साथ टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 13वें ओवर में 78 के स्कोर पर ब्रावो और 80 के स्कोर पर सिमरजीत सिंह (2) आउट हो गए। 14वें ओवर में 81 के स्कोर पर महीश तीक्षणा (0) भी चलते बने। महेंद्र सिंह धोनी ने 33 गेंदों में 36 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन 97 के स्कोर पर मुकेश चौधरी (4) के रन आउट होने से चेन्नई की पारी खत्म हो गई।
मुंबई इंडियंस की तरफ से डेनियल सैम्स ने तीन, कुमार कार्तिकेय और राइली मेरेडिथ ने दो-दो एवं जसप्रीत बुमराह और रमनदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही और पावरप्ले के अंदर उन्होंने भी चार विकेट गंवा दिए। पांचवें ओवर में स्कोर 33/4 हो गया था और रोहित शर्मा (18), ईशान किशन (6), डेनियल सैम्स (1) और ट्रिस्टन स्टब्स (0) पवेलियन में थे। मुकेश चौधरी ने चार में से तीन विकेट लेकर टीम की उम्मीदों को कायम रखा।
यहाँ से तिलक वर्मा ने ऋतिक शौक़ीन के साथ मिलकर टीम को नौवें ओवर में 50 के पार पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 48 रनों की बढ़िया साझेदारी हुई। 13वें ओवर में 81 के स्कोर पर ऋतिक शौक़ीन (23 गेंद 18) आउट हुए, लेकिन तिलक वर्मा (32 गेंद 34*) ने टिम डेविड (7 गेंद 16*) के साथ मिलकर टीम को 31 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। चेन्नई की तरफ से मुकेश चौधरी के तीन विकेट के अलावा सिमरजीत सिंह और मोईन अली ने एक-एक विकेट लिया।