IPL 2022 के 22वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 23 रनों से हराकर पहली जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 216/4 का विशाल स्कोर बनाया। शिवम दुबे ने 95 और रॉबिन उथप्पा ने 88 रनों की शानदार पारियां खेली। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 193/9 का स्कोर बनाया।
RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है और टीम में हर्षल पटेल एवं डेविड विली की जगह सुयश प्रभुदेसाई और जोश हेज़लवुड को शामिल किया गया। चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में 19 के स्कोर पर ऋतुराज गायकवाड़ (17) और सातवें ओवर में 36 के स्कोर पर मोईन अली (3) आउट हो गए।
यहाँ से रॉबिन उथप्पा ने शिवम दुबे के साथ टीम को संभाला और 13 ओवर में स्कोर 100 तक पहुंच गया था। 15वें ओवर में रॉबिन उथप्पा ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, वहीं शिवम दुबे ने भी 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों के बीच 16वें ओवर में शतकीय साझेदारी पूरी हुई और 17वें ओवर में चेन्नई ने 150 का आंकड़ा पार किया।
इसके बाद भी इन दोनों की धुआंधार बल्लेबाजी जारी रखी और टीम को 19वें ओवर में ही 200 के पार पहुंचा दिया। तीसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 165 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। रॉबिन उथप्पा ने 50 गेंदों में 9 छक्के और 4 चौकों की मदद से 88 रनों की धुआंधार पारी खेली। 19वें ओवर में 201 के स्कोर पर उन्हें वानिन्दु हसरंगा ने चलता किया और अगली ही गेंद पर रविंद्र जडेजा (0) भी आउट हो गए।
शिवम दुबे ने 46 गेंदों में 8 छक्के और 5 चौकों की मदद से 95 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को 210 के पार पहुंचाया। महेंद्र सिंह धोनी बिना गेंद खेले नाबाद रहे। आरसीबी की तरफ से वानिन्दु हसरंगा ने दो और जोश हेज़लवुड ने एक विकेट लिया।
बड़े लक्ष्य के जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत काफी खराब रही और सातवें ओवर में 50 के स्कोर तक चार विकेट गिर चुके थे। फाफ डू प्लेसी 8, अनुज रावत 12, विराट कोहली 1 और ग्लेन मैक्सवेल 26 रन बनाकर आउट हुए। शाहबाज़ अहमद (27 गेंद 41) ने सुयश प्रभुदेसाई (18 गेंद 34) के साथ पांचवें विकेट के लिए 60 रन जोड़े और 11वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया।
हालाँकि 13वें ओवर में 110 के स्कोर पर सुयश और 15वें ओवर में 133 के स्कोर पर शाहबाज़ के आउट होने से आरसीबी की जीत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। रही सही कसर 16वें ओवर में पूरी हो गई और 146 के स्कोर पर वानिन्दु हसरंगा (7) एवं आकाश दीप (0) आउट हो गए। दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों में 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन 18वें ओवर में 171 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। मोहम्मद सिराज (14*) और जोश हेज़लवुड (7*) ने टीम को 190 के पार पहुंचाया। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से महीश तीक्षणा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने तीन और मुकेश चौधरी एवं ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिया।