केकेआर (KKR) ने आईपीएल (IPL) के इस सीजन का बेहतरीन आगाज किया है। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को केकेआर ने 6 विकेट से हराते हुए जीत के साथ आगाज किया। इस जीत के साथ केकेआर ने पिछले सीजन फाइनल में मिली पराजय का बदला भी ले लिया।
महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद अर्धशतक की बदौलत चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 131 रन की पारी खेली। इसके बाद केकेआर ने इस लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। चेन्नई की हार को लेकर किसी ने नहीं सोचा था लेकिन ऐसा ही देखने को मिला। हार के बाद भी फैन्स धोनी की बल्लेबाजी से खुश नज़र आए। मुकाबले के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(बतौर केकेआर कप्तान आईपीएल का पहला मैच जीतने पर श्रेयस अय्यर को बधाई)
(इस मैच में उच्च स्कोर वाले खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी हैं)
(केकेआर के लिए बतौर कप्तान डेब्यू में जीत के लिए युवा और गतिशील कप्तान श्रेयस अय्यर को बधाई)
(इस सीजन के पहले मैच में केकेआर की आसान जीत)
(हम नहीं चाहते थे कि चीजें ऐसे खत्म हों, बल्कि यह पहला मैच है। मैच के बारे में निश्चित नहीं है, लेकिन एमएस धोनी ने इसे झेलने योग्य बनाया)