आईपीएल (IPL) में इस सीजन का 59वां मुकाबला गुरुवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों को सबसे सफल टीमों में गिना जाता है लेकिन इस सीजन नाम के अनुरूप प्रदर्शन करने में दोनों टीमें नाकाम रही हैं। हालांकि चेन्नई ने अपने पिछले मैच में जीत जरुर दर्ज की है लेकिन प्लेऑफ़ की दौड़ से चेन्नई काफी दूर दिखाई देती है। वहीँ मुंबई इंडियंस इस सीजन प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो गई है।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने कप्तान बदलने के बाद महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में दो मैच जीते हैं। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने ओपनिंग स्लॉट को बखूबी संभाला है। ऐसे में उनसे इस मैच में उम्मीदें रहेंगी। महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ मैचों में फिनिशिंग टच दिया है। गेंदबाजी में चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने बेहतर किया है। रविंद्र जडेजा के बाहर होने से जरूर टीम को कॉम्बिनेशन में माथापच्ची करनी पड़ सकती है।
मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और किरोन पोलार्ड की खराब फॉर्म टीम के लिए नुकसान का सौदा साबित हुई है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के अलावा अन्य गेंदबाज प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में मुंबई के लिए मुश्किलें कम नहीं दिख रही। सूर्यकुमार यादव बेहतरीन फॉर्म में थे और वह चोट के कारण बाहर है। चेन्नई का पलड़ा इस मैच में भारी नज़र आ रहा है।
संभावित एकादश
Chennai Super Kings
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोइन अली, एमएस धोनी (कप्तान), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, माहीश तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी।
Mumbai Indians
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, डेवॉल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, किरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट।
पिच और मौसम की जानकारी
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए बेहतरीन रही है। ऐसे में यहाँ पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही साबित हो सकता है। पहले बैटिंग करने वाली टीम को 180 से ज्यादा रन के बारे में सोचना होगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर मैच शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।