आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 11वां मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस आईपीएल सीजन दो-दो मुकाबले हार चुकी हैं और ऐसे में उनके लिए ये मैच जीतना काफी जरूरी है।
आईपीएल के 15वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को पहले दो मैचों में लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पहले मैच में आरसीबी को हराने के बाद पंजाब किंग्स को दूसरे मैच में केकेआर से हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स के लिए गेंदबाजी एक चिंता का विषय है। टीम के गेंदबाज उतने अच्छे लय में नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। किसी मैच में बल्लेबाज रन बनाते हैं तो किसी मैच में गेंदबाजों का बोलबाला रहता है।
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड टू हेड आंकड़ों में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 और पंजाब किंग्स ने 10 मैच जीते हैं।
3.पिछले सीजन की अगर बात करें तो दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ एक-एक जीत हासिल की थी। पहले चेन्नई ने पंजाब को हराया था और उसके बाद पंजाब ने जीत हासिल की थी।
4.चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सुरेश रैना ने पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने कुल 713 रन बनाए हैं। हालांकि इस आईपीएल सीजन वो टीम का हिस्सा नहीं हैं।
5.पंजाब किंग्स की तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 365 रन बनाए हैं लेकिन अब वो पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा नहीं हैं।
6. ड्वेन ब्रावो ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में सबसे ज्यादा 15 विकेट चटकाए है।