आईपीएल (IPL) में रविवार को ग्यारहवां मुकाबला खेला जाएगा। यह चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के लिए अब तक खेले गए दोनों मुकाबले निराशाजनक रहे हैं। उन्हें दो पराजय का सामना करना पड़ा है। वहीँ पंजाब की टीम को दो मैचों में एक जीत मिली है। आरसीबी के खिलाफ पंजाब को जीत मिली थी और केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीँ चेन्नई को केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजी क्रम ने उम्मीद के अनुसार रन नहीं आए हैं। हालांकि पिछले मैच में कुछ बल्लेबाजों ने हाथ दिखाए थे। गेंदबाजी में भी सुधार की आवश्यकता है। पंजाब की टीम को भी अपनी बल्लेबाजी में पुरजोर प्रयास करने की ज़रूरत है। देखना होगा कि दोनों टीमों की तरफ से इस मुकाबले में किस तरह की रणनीति अपनाई जाएगी। हेड टू हेड की बात करें तो यहाँ चेन्नई की टीम काफी आगे है। आईपीएल में अब तक खेले गए 25 मैचों में चेन्नई को 15 में जीत मिली है और 10 मुकाबले पंजाब की टीम जीती है।
संभावित एकादश
Chennai Super Kings
रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, तुषार देशपांडे और ड्वेन प्रिटोरियस।
Punjab Kings
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे/जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बराडर, कगिसो रबाडा, राज बावा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
पिच और मौसम की जानकारी
तेज गेंदबाजों के लिए कुछ मदद के साथ एक अच्छा बल्लेबाजी ट्रैक दोनों ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोनों टीमों का इंतजार कर रहा है। बल्लेबाज पावरप्ले फेज से सावधान रहेंगे और क्रीज पर अपना समय बिताने की कोशिश करेंगे। हालांकि मैच आगे बढ़ने के साथ ओस की भूमिका देखने को मिल सकती है। 170 से ज्यादा का स्कोर अच्छा कहा जा सकता है।
मैच का सीधा प्रसारण
चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबल शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।