Create

चेन्नई सुपरकिंग्स की धाकड़ गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं

चेन्नई सुपरकिंग्स ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया
चेन्नई सुपरकिंग्स ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया

पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया। हालांकि एक समय ऐसा भी था जब पंजाब का स्कोर 200 के पार जाता हुआ दिख रहा था लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने ऐसा नहीं होने दिया।

लियाम लिविंगस्टोन ने धाकड़ बैटिंग करते हुए 32 गेंद में 60 रन बनाए। उनके आउट होने पर चेन्नई ने वापसी की और पंजाब को 180 रन तक रोक दिया। इस तरह की गेंदबाजी के बाद ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।

CSK Good Bowling... 👍💯181 Target Let's Go Yellow 💛#CSKvsPBKS#Csk
PBKS are 30 runs short, Csk is winning this one for sure 💥 #CSKvsPBKS

(पंजाब की टीम के 30 रन कम थे, चेन्नई की टीम इसे निश्चित रूप से जीत रही है)

#PunjabKings are atleast 35 runs short.The way #Livingstone played,he had already set the tone for 200. #SaddaPunjab #IPL2022 #CSKvsPBKS #PBKSvCSK

(पंजाब की टीम 35 रन पीछे रह गई...जिस तरह से लिविंगस्टोन ने खेला उन्होंने 200 रन का टोन सेट कर दिया था)

Good Comeback by CSK bowlers 👌 Punjab is clearly atleast 20 runs short here. 200 was looking a cakewalk when Livingstone and Shikhar were Batting.#CSKvsPBKS

(पंजाब के स्पष्ट रूप से यहां कम से कम 20 रन कम है। जब लिविंगस्टोन और शिखर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब 200 केकवॉक दिख रहा था।)

Excellent work by Jordan and Pretorius. 👍#CSKvsPBKS

(जॉर्डन और प्रिटोरियस का उत्कृष्ट कार्य)

This PBKS bats like England but gets all out or lose wickets like West Indies.🤡 #CSKvsPBKS

(पंजाब की यह टीम इंग्लैंड की तरह खेलती है और वेस्टइंडीज की तरह विकेट गंवाती है)

PBKS was sprinting towards 220 but could only reach 180 eventually. What a recovery! 💛#CSKvsPBKS

(पंजाब की टीम तेजी से 220 के स्कोर तक जा रही थी लेकिन अंत में 180 रन तक पहुँच पाई)

Good captaincy by Jadeja today.#CSKvsPBKS

(आज जडेजा ने अच्छी कप्तानी की)

108 runs in first 10 overs!!And just 72 runs in last 10 overs. Good comeback by CSK!!🔥🔥#CSKvsPBKS
Pretorius is the man for #CSK this season.#CSKvsPBKS

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment