चेन्नई सुपरकिंग्स की धाकड़ गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं

चेन्नई सुपरकिंग्स ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया
चेन्नई सुपरकिंग्स ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया

पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया। हालांकि एक समय ऐसा भी था जब पंजाब का स्कोर 200 के पार जाता हुआ दिख रहा था लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने ऐसा नहीं होने दिया।

लियाम लिविंगस्टोन ने धाकड़ बैटिंग करते हुए 32 गेंद में 60 रन बनाए। उनके आउट होने पर चेन्नई ने वापसी की और पंजाब को 180 रन तक रोक दिया। इस तरह की गेंदबाजी के बाद ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।

(पंजाब की टीम के 30 रन कम थे, चेन्नई की टीम इसे निश्चित रूप से जीत रही है)

(पंजाब की टीम 35 रन पीछे रह गई...जिस तरह से लिविंगस्टोन ने खेला उन्होंने 200 रन का टोन सेट कर दिया था)

(पंजाब के स्पष्ट रूप से यहां कम से कम 20 रन कम है। जब लिविंगस्टोन और शिखर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब 200 केकवॉक दिख रहा था।)

(जॉर्डन और प्रिटोरियस का उत्कृष्ट कार्य)

(पंजाब की यह टीम इंग्लैंड की तरह खेलती है और वेस्टइंडीज की तरह विकेट गंवाती है)

(पंजाब की टीम तेजी से 220 के स्कोर तक जा रही थी लेकिन अंत में 180 रन तक पहुँच पाई)

(आज जडेजा ने अच्छी कप्तानी की)

Quick Links