आईपीएल (IPL) में 22वां मुकाबला मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और आरसीबी (RCB) के बीच खेला जाएगा। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाला यह मैच चेन्नई के लिए ख़ास कहा जा सकता है। अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स को चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें पहली जीत की तलाश है।
चेन्नई सुपरकिंग्स अपना पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने स्कोरबोर्ड पर 7 विकेट के नुकसान पर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया। मोईन अली ने 48 रन बनाए जबकि अंबाती रायुडू और रविन्द्र जडेजा ने क्रमश: 27 और 23 रन बनाए। हैदराबाद ने आसानी से इस लक्ष्य को हासिल किया था।
आरसीबी ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को पराजित किया था। ऐसे में आरसीबी के हौसले बुलंद होंगे। पिछले मैच में आरसीबी के लिए अनुज रावत ने बेहतरीन बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा था। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में आरसीबी सुदृढ़ नज़र आ रही है। चेन्नई सुपरकिंग्स को हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। आरसीबी का पलड़ा इस मुकाबले में भारी माना जा सकता है।
संभावित एकादश
Chennai Super Kings
रविंद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, मोईन अली, ऋतुराज गायकवाड़, अम्बाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी
Royal Challengers Bangalore
फाफ डू प्लेसी (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, वानिन्दु हसारंगा, जोश हेज़लवुड, सिद्धार्थ कॉल, शाहबाज अहमद, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज
पिच और मैच का सीधा प्रसारण
डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले सकती हैं। शाम के समय बल्लेबाजी करना आसान हो सकता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 180 से ज्यादा रन बनाने होंगे।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर मैच शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।