चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने आरसीबी (RCB) के खिलाफ जीत के साथ इस सीजन चल रहे हार के सिलसिले को रोक दिया। आरसीबी को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 23 रनों के अंतर से पराजित कर दिया। 217 रनों के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम 9 विकेट पर 193 रन ही अर्जित कर पाई।
माहीश तीक्ष्णा ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके। आरसीबी के लिए शाहबाज अहमद ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। दिनेश कार्तिक और सुयश प्रभुदेसाई ने 34-34 रनों की पारियां खेली। चेन्नई की पहली जीत को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं आई।
(मुझे नहीं लगता कि इस गेंदबाजी अटैक के साथ चेन्नई की टीम इस सीजन तीन से ज्यादा मैच जीत पाएगी)
(चेन्नई वापसी की...आशा है कि यह ख़ुशी जारी रहेगी)
(अंततः चेन्नई की टीम जीत गई..मैं बहुत खुश हूँ)
(आज एक मैच के बाद आरसीबी के फैन्स धरती पर वापस लैंड करते हुए)
(इसी वजह से आरसीबी दूसरी फेवरेट टीम है)
(आने वाले मैचों में भी इसी स्पिरिट को जारी रखना)
(चेन्नई का आरसीबी पर डोमिनेंस जारी)
(चेन्नई को आईपीएल में पहली जीत की बधाई...उथप्पा और दुबे को खास धन्यवाद)
(इस जीत ने तथ्य बदल दिया है कि चेन्नई के पास खराब गेंदबाजी आक्रमण है)