आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइज़र्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस आईपीएल सीजन अपने सभी शुरूआती मुकाबले हार चुकी हैं और ऐसे में उनके लिए ये मैच जीतना काफी जरूरी है।
आईपीएल के इस सीजन चेन्नई के सामने अपने ख़िताब बचाने की चुनौती है लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। तीन मुकाबलों में तीन हार के साथ आगे की राह काफी मुश्किल हो गई है। टीम एकजुट प्रयास करने में असफल रही है और आज के मुकाबले में उनके लिए अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम की बल्लेबाजी सबसे बड़ी समस्या साबित हो रही है। टीम के कई प्रमुख बल्लेबाज पूरी तरह से आउट ऑफ़ फॉर्म नजर आ रहे हैं।
आज CSK vs SRH मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1. हेड टू हेड आंकड़ों में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 और सनराइज़र्स हैदराबाद ने 4 मैच जीते हैं।
2. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार मुकाबलों में बाजी मारी है।
3. सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा खिलाडियों में पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बल्ले से सर्वाधिक 350 रन निकले हैं।
4. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सनराइज़र्स हैदराबाद के मौजूदा खिलाड़ियों में सर्वाधिक 338 रन कप्तान केन विलियमसन के नाम दर्ज हैं।
5. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ सर्वाधिक 17 विकेट ड्वेन ब्रावो ने चटकाए हैं।
6. सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से सीएसके खिलाफ सर्वाधिक 8 विकेट भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज हैं।