चेन्नई सुपरकिंग्स की धीमी बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएँ

रविन्द्र जडेजा भी ज्यादा खास नहीं कर पाए
रविन्द्र जडेजा भी ज्यादा खास नहीं कर पाए

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की बल्लेबाजी एक बार फिर खास नहीं कर पाई। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में चेन्नई की टीम ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 154 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मोईन अली रहे। उन्होंने 35 गेंदों का सामना कर 48 रनों की पारी खेली। रविन्द्र जडेजा ने 15 गेंद में 23 रनों का स्कोर हासिल किया।

चेन्नई के फैन्स इस तरह की धीमी बल्लेबाजी से खुश नज़र नहीं आए। कुछ लोगों ने सुरेश रैना को भी याद किया और ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी। इन प्रतिक्रियाओं के बारे में आपको भी जानना चाहिए।

Ruturaj Gaikwad trying to find his form- Main usko dhundhunga ab kaha#CSKvsSRH https://t.co/lWuSeL76QK

(ऋतुराज गायकवाड़ अपनी फॉर्म प्राप्त करने का प्रयास करते हुए)

Kane Williamson has lost in T20s!He doesn’t look good playing in this format from what we are seeing from many months now! #CSKvsSRH

(क्या चेन्नई की टीम रैना को मिस कर रही है)

Number of ad appearance = 10+Number of runs scored = 3 #Dhoni #CSKvsSRH https://t.co/8FBYmpGQcu
Slowly people tend to lose confidence in @ChennaiIPL in todays game against @SunRisers due to their under performance with the bat. Let the ball do the talk now! #CSKvsSRH #IPL2022

(धीरे-धीरे लोग आज के मैच में चेन्नई पर भरोसा खो रहे हैं, बल्ले से उनका प्रदर्शन खराब रहा है)

I don't know what has caused CSK's downfall. But, i reckon maybe the captain has something to do with it. #CSKvsSRH

(मैं चेन्नई सुपरकिंग्स की गिरावट का कारण नहीं जानता लेकिन कप्तान का इससे कुछ लेना देना है)

If #SRH is smart enough they would use Mukesh Choudhary effectively.#CSKvsSRH
#ipl2023 mein hi milna hoga ab lag raha #CSKvsSRH
Ravindra Jadeja : 23(15) 🔥Hope CSK bowlers defend the target! 💪💛#CSKvsSRH#WhistlePodu https://t.co/FqPwmfjXZC

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment