लखनऊ की जबरदस्त जीत के बाद क्रुणाल पांड्या की गेंदबाजी को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

क्रुणाल पांड्या बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं (Photo Credit - IPLT20)
क्रुणाल पांड्या बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं (Photo Credit - IPLT20)

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की बेहतरीन जीत के बाद क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के गेंदबाजी की काफी तारीफ हो रही है। आरसीबी के पूर्व कप्तान डेनियल विट्टोरी ने क्रुणाल पांड्या को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि क्रुणाल एक ऐसे स्पिनर हैं जो पेस के साथ गेंदबाजी करके भी गेंद को स्पिन करा सकते हैं।

आईपीएल 2022 के 42वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 20 रनों से हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 153/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 133/8 का स्कोर ही बना सकी।

क्रुणाल पांड्या की लेंथ को पढ़ना मुश्किल है - डेनियल विट्टोरी

क्रुणाल पांड्या ने लखनऊ की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 1 मेडन रखते हुए सिर्फ 11 रन देकर 2 विकेट लिए। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान डेनियल विट्टोरी ने क्रुणाल पांड्या की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,

क्रुणाल पांड्या उन चुनिंदा गेंदबाजों में से हैं जो पेस के साथ गेंदबाजी करके भी टॉप स्पिन करा सकते हैं। पांड्या ना केवल अपनी पेस से बल्लेबाजों के सामने चुनौती पेश कर रहे हैं बल्कि उन्हें डिप भी मिल रहा है। उनके लेंथ को पढ़ना काफी मुश्किल है। यही वजह है कि वो बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ इतने सफल हैं।

आपको बता दें कि क्रुणाल पांड्या लखनऊ के लिए काफी बेहतरीन प्लेयर साबित हो रहे हैं। गेंदबाजी के अलावा वो बल्लेबाजी में भी उपयोगी योगदान देते हैं। लखनऊ की टीम अभी तक 9 में से 6 मुकाबले जीत चुकी है और अंक तालिका में इस वक्त तीसरे पायदान पर है। टीम आसानी से प्लेऑफ में जाती हुई दिख ही है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता