दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा है। उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है और प्ले-ऑफ में जाने के लिए उन्हें अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे। इन सब मुश्किलों के बावजूद न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डेनिएल विटोरी (Daniel Vettori) ने पंत की तारीफ की है। विटोरी ने कहा,
ऋषभ पंत जब धुंआधार क्रिकेट खेलते हैं तो वह अपने बेस्ट पर होते हैं। जब वह टीमों को लगातार दबाव में डालते हैं तो उस दौरान हमने उन्हें कुछ शानदार पारियां खेलते हुए देखा है।
पंत को आगे बढ़कर खेलनी होंगी कुछ धमाकेदार पारियां
पंत ने इस सीजन लगभग हर मैच में अच्छी शुरुआत की है, लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके हैं। पंत ने इस सीजन खेले 11 मैचों की 10 पारियों में 31.22 की औसत के साथ 281 रन बनाए हैं और अपनी टीम के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस सीजन 44 उनका बेस्ट स्कोर रहा है। पंत ने इस सीजन अपने रन 152.71 की स्ट्राइक-रेट से बनाए हैं।
दिल्ली की टीम को इस सीजन पंत की बल्लेबाजी के अलावा कुछ और समस्याओं से भी जूझना पड़ा है। पिछले दो सीजन लगातार शानदार गेंदबाजी करने वाले एनरिच नॉर्टजे को फिटनेस की समस्या थी और वह इस सीजन केवल तीन ही मैच खेल सके हैं, जिसमें दो हाल ही में आए हैं। इसके अलावा डेविड वॉर्नर शुरुआती कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं थे।
मिचेल मार्श ने भी शुरुआती मैच फिटनेस के कारण मिस किए थे और पहला मैच खेलने के बाद ही वह कोरोना संक्रमित हो गए थे। कोरोना को हराने के बाद मार्श ने दोबारा मैदान पर वापसी कर ली है, लेकिन टीम पूरी तरह इस झटके से नहीं उबर नहीं पाई है। हालांकि, दिल्ली के फैंस उम्मीद करेंगे कि पंत कुछ जोरदार पारियां खेलकर टीम को प्ले-ऑफ में ले जाएं।