लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को मिली हार के बाद किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे हैं। आरसीबी के पूर्व कप्तान डेनियल विट्टोरी ने कहा है कि पोलार्ड ने उस तरह की बल्लेबाजी नहीं की जैसा उन्हें करना चाहिए था। वो आखिरी के ओवरों में तेजी से रन नहीं बना सके।
आईपीएल 2022 के 37वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 168/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 132/8 का स्कोर ही बना सकी। मुंबई इंडियंस की यह आठ मैचों में लगातार आठवीं हार है और उनके लिए अब प्लेऑफ में पहुंचना असंभव है और कोई चमत्कार ही उन्हें टॉप चार में पहुंचा सकती है।
किरोन पोलार्ड ने रन बनाने की जल्दी ही नहीं दिखाई - डेनियल विट्टोरी
ऐसे समय में जब टीम को तेज बल्लेबाजी की जरूरत थी तब किरोन पोलार्ड 20 गेंदों में 19 रन ही बना पाए और टीम को हार झेलनी पड़ी। विट्टोरी ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,
जब आप सात मुकाबले लगातार हार जाएं तब भी किरोन पोलार्ड को लेकर ये विश्वास करना कि वो 12-14 रन प्रति ओवर बनाकर आपको मैच जिता देंगे तो ऐसा नहीं होने वाला है। आपको ये मानना होगा कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी की और अपनी स्ट्रैटजी को बेहतर तरीके से लागू किया। जब पोलार्ड क्रीज पर आए तो हर किसी के पास कुछ ना कुछ प्लान जरूर था लेकिन उसे एग्जीक्यूट करना आसान नहीं था। हालांकि आखिर में ऐसा लगा कि पोलार्ड ने रन बनाने की जल्दी ही नहीं दिखाई। ऐसा लगा कि वो आखिरी मिनट तक ट्राई करना चाहते हैं।