चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का आईपीएल (IPL) आगाज इस बार खराब रहा है। अब तक खेले गए तीनों मुकाबलों में चेन्नई सुपरकिंग्स को पराजय का सामना करना पड़ा है। रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में लगातार तीन पराजय को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
रविन्द्र जडेजा को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर दानिश कनेरिया ने कहा कि उनके साथ नाइंसाफी हो रही है। अंतिम समय में महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ दी लेकिन नीलामी में टीम का कॉम्बिनेशन किया, वह इंडिया में मैच को ध्यान में रखकर होता है। कोच, कप्तान और मैनेजमेंट नीलामी में होते हैं तो उनको शायद पता होगा कि धोनी शायद कप्तान नहीं होंगे। धोनी चाहते थे कि जडेजा कप्तान बनें लेकिन उनके लिए सॉरी महसूस होता है। उनको उस तरह की टीम नहीं मिली है।
कनेरिया ने आगे कहा कि चेन्नई के पास विकेट लेने वाले गेंदबाज नहीं हैं और रविन्द्र जडेजा नए कप्तान हैं। कप्तान हर टीम में नया है लेकिन उनके पास टीम उस हिसाब से है लेकिन जडेजा को टीम पकड़ा दी और कहा गया कि धोनी आपके साथ होंगे। चेन्नई के पास मैच जीतने वाले गेंदबाज ही नहीं है। जडेजा को कप्तान बनाया गया है जो ज्यादती हुई है। धोनी को ही कप्तान रखना था।
आगे उन्होंने कहा कि ब्रावो का शायद यह अंतिम सीजन होगा। उन्होंने चेन्नई और वेस्टइंडीज के लिए काफी क्रिकेट खेला है और अच्छा किया है। मुझे लगता है कि अब उनके पास वह बात नहीं रही।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने सीजन शुरू होने से दो दिन पहले अपने कप्तान को बदलने का निर्णय लिया। महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ जडेजा को इस पद पर काबिज होने का मौका दिया लेकिन यह निर्णय अब तक सही साबित नहीं हुआ। आने वाले मैचों में चेन्नई का प्रदर्शन दिलचस्प रहेने के आसार हैं।