रोवमैन पॉवेल की तूफानी बैटिंग से दिल्ली की जीत को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

पॉवेल ने दिल्ली के लिए तेज खेलते हुए फिनिश किया
पॉवेल ने दिल्ली के लिए तेज खेलते हुए फिनिश किया

आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने केकेआर (KKR) को 4 विकेट के अंतर से हराते हुए दो अंक अपने खाते में शामिल किये। पहले खेलते हुए केकेआर महज 146 रन बना पाई थी। इसे दिल्ली ने 19 ओवरों में हासिल कर लिया। रोवमैन पॉवेल ने 16 गेंद में धमाकेदार 33 रनों की पारी खेली। उनको लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।

Powell has an ability to change the match from any situation . If he just used some brain when to hit , then this player will play a huge role in coming years of Ipl. Too early to say him next pollard & RUSSELL

(पॉवेल में किसी भी स्थिति से मैच को बदलने की क्षमता है। अगर उन्होंने हिट करने के लिए बस कुछ दिमाग का इस्तेमाल किया, तो यह खिलाड़ी आईपीएल के आने वाले वर्षों में एक बड़ी भूमिका निभाएगा। उसे अगला पोलार्ड कहना जल्दबाजी होगी)

just give marsh the powell brains and we cool.and rishabh pant cannot be helped

(मार्श को पॉवेल वाला दिमाग देना चाहिए)

Rovman Powell superstricker of the match, what a match going to be, Well Played Delhi Capitals. Take a bow to Ricky ponting sir who has faith on Rovman, All the best Rishabh Pant for upcoming matches 🔥#RovmanPowell #YehHaiNayiDilli#DCvKKR #KKRvDC #DCvsKKR #RishabhPant https://t.co/b05MaDk3RU

(मैच के सुपरस्ट्राइकर रोवमैन पॉवेल, क्या मैच था, दिल्ली कैपिटल्स ने अच्छा खेला। रोवमैन पर भरोसा रखने वाले रिकी पोंटिंग सर को नमन, आगामी मैचों के लिए ऋषभ पंत को शुभकामनाएं)

Rovman Powell coming back to form is a good sign for Delhi. He should finish more games now.

(पॉवेल का फॉर्म में वापस आना दिल्ली के लिए अच्छा संकेत, उन्हें और गेम फिनिश करने चाहिए)

Thank you ROVMAN POWELL @Ravipowell26 WE LOVE YOU 💙#KKRvsDC #KKRvDC
Rovman Powell is our only player who is looking improved after the 8 matches.Thank you 💙

(पॉवेल एकमात्र प्लेयर हैं जिनमें आठ मैचों के बाद सुधार दिख रहा है)

Solid finish from Rovman Powell! Not the most convincing of chases but Delhi grab the crucial 2 points. Beautifully set up by Kuldeep and Mustafizur in the first innings. #IPL2022 #DCvKKR

(रोवमैन पॉवेल का ठोस फिनिश! न केवल लक्ष्य हासिल किया, बल्कि दिल्ली ने महत्वपूर्ण 2 अंक हासिल किए। पहली पारी में कुलदीप और मुस्तफिजुर ने शानदार गेंदबाजी की)

Powell ❤️🔥🔥 https://t.co/4CHbfgXluB
Rovman Powell coming back into the touch is very good news for Delhi in finishing department: 33*(16) vs KKR and 36(15) vs RR.

(रोवमैन पॉवेल का टच में आना दिल्ली के लिए अच्छी खबर है)

POWELL POWER IN CAPITAL LETTERS..❤️💕@cricketaakash 👑👑👑👑

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment