रोवमैन पॉवेल की तूफानी बैटिंग से दिल्ली की जीत को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

पॉवेल ने दिल्ली के लिए तेज खेलते हुए फिनिश किया
पॉवेल ने दिल्ली के लिए तेज खेलते हुए फिनिश किया

आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने केकेआर (KKR) को 4 विकेट के अंतर से हराते हुए दो अंक अपने खाते में शामिल किये। पहले खेलते हुए केकेआर महज 146 रन बना पाई थी। इसे दिल्ली ने 19 ओवरों में हासिल कर लिया। रोवमैन पॉवेल ने 16 गेंद में धमाकेदार 33 रनों की पारी खेली। उनको लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।

(पॉवेल में किसी भी स्थिति से मैच को बदलने की क्षमता है। अगर उन्होंने हिट करने के लिए बस कुछ दिमाग का इस्तेमाल किया, तो यह खिलाड़ी आईपीएल के आने वाले वर्षों में एक बड़ी भूमिका निभाएगा। उसे अगला पोलार्ड कहना जल्दबाजी होगी)

(मार्श को पॉवेल वाला दिमाग देना चाहिए)

(मैच के सुपरस्ट्राइकर रोवमैन पॉवेल, क्या मैच था, दिल्ली कैपिटल्स ने अच्छा खेला। रोवमैन पर भरोसा रखने वाले रिकी पोंटिंग सर को नमन, आगामी मैचों के लिए ऋषभ पंत को शुभकामनाएं)

(पॉवेल का फॉर्म में वापस आना दिल्ली के लिए अच्छा संकेत, उन्हें और गेम फिनिश करने चाहिए)

(पॉवेल एकमात्र प्लेयर हैं जिनमें आठ मैचों के बाद सुधार दिख रहा है)

(रोवमैन पॉवेल का ठोस फिनिश! न केवल लक्ष्य हासिल किया, बल्कि दिल्ली ने महत्वपूर्ण 2 अंक हासिल किए। पहली पारी में कुलदीप और मुस्तफिजुर ने शानदार गेंदबाजी की)

(रोवमैन पॉवेल का टच में आना दिल्ली के लिए अच्छी खबर है)

Quick Links