आईपीएल 2022 का 32वां मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
पंजाब किंग्स की बात करें तो आईपीएल 2022 में उनका परफॉर्मेंस काफी मिला-जुला रहा है। उन्होंने तीन मुकाबले जीते हैं और तीन मैच हारे हैं। खराब बल्लेबाजी की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। टीम छह प्वॉइंट के साथ इस वक्त अंक तालिका में सातवें पायदान पर है। दिल्ली कैपिटल्स ने पांच में से दो मैच जीते हैं और तीन हारे हैं। प्वॉइंट्स टेबल में वो 8वें पायदान पर हैं।
पंजाब किंग्स को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और दिल्ली कैपिटल्स की भी स्थिति यही थी। दोनों ही टीमें चाहेंगी कि ये मुकाबला जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में और आगे बढ़ा जाए। दोनों टीमों के बीच मुकाबले से पहले हम आपको हेड हू हेड आंकड़ों और रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।
DC vs PBKS हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अभी तक कुल 28 आईपीएल मुकाबले हुए हैं जिनमें से 15 मैचों में किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत हासिल की है और 13 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है।
2.दिल्ली कैपिटल्स के वर्तमान बल्लेबाजों में डेविड वॉर्नर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 945 रन बनाए हैं।
3. पंजाब किंग्स के वर्तमान बल्लेबाजों में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शिखर धवन ने 15 मैचों में 522 रन बनाए हैं।
4.दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पंजाब किंग्स के खिलाफ अक्षर पटेल ने 4 मैचों में 5 विकेट चटकाए हैं।
5.पंजाब किंग्स की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राहुल चाहर ने 5 मैचों में 5 विकेट लिए हैं।