Create

दिल्ली कैपिटल्स की बड़ी जीत को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

डेविड वॉर्नर ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया
डेविड वॉर्नर ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया

दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने इस बार अपनी लय हासिल कर ली। सीजन का तीसरा मैच जीतते हुए पंजाब को दिल्ली ने बड़े अंतर से हराया है। दिल्ली के लिए स्पिनरों ने बेहतरीन काम करते हुए पंजाब को कम स्कोर पर समेट दिया। इसके बाद बल्लेबाजों ने तेज बैटिंग की।

पहले खेलते हुए पंजाब की टीम 115 रनों के स्कोर पर आउट हो गई। जवाब में दिल्ली ने ग्यारहवें ओवर में 1 विकेट पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया। डेविड वॉर्नर ने नाबाद 60 रन बनाए। दिल्ली की जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ सामने आई।

So, wickets of Rabada & Ellis greater than that of Jitesh & Livingstone...ya phir 4 over 24runs 2 wickets greater than 4 over 10 runs 2 wickets....#DCvsPBKS https://t.co/9mwEDBhYQY
Kuldeeeepppp🔥🔥 So good to see @imkuldeep18 back in form in #IPL2022 👌👏 Credit goes to the @DelhiCapitals management who showed immense faith in him & gave him that confidence which he needed the most👏👏 Kul-Cha is finally back ❤#PBKSvDC #DCvsPBKS

(कुलदीप यादव को फॉर्म में वापसी करते देखना अच्छा है..दिल्ली कैपिटल्स को इसका क्रेडिट जाता है जो उनमें काफी ज्यादा भरोसा दिखाया और आत्मविश्वास दिया)

DC has won 3 matches in this IPL & Kuldeep Yadav has been Man of the match in all 3 matches.#IPL2022 #DCvsPBKS

(दिल्ली ने तीन मैच जीते हैं और कुलदीप यादव ने तीनों मैन ऑफ़ द मैच जीते हैं)

#DCvsPBKS David Warner as react to pushpa Raj #KKRvSRH #IPL #IPL2022 #Win https://t.co/G7OMfzg3R1
Dosti 💙🔥Axar Patel gave away only 10 runs in his 4 over spell that itself is incredible in a T20 match.#YehHaiNayiDilli #IPL2022 #CricketTwitter #DCvsPBKS twitter.com/CricCrazyJohns… https://t.co/j3WFZil3Ag

(अक्षर पटेल ने अपने चार ओवरों में 10 रन खर्चे, अतुल्य स्पैल)

The way Kuldeep talks about mental space... So much necessary to be in a right one and good to see him enjoying his cricket... #IPL2022 #DCvsPBKS

(कुलदीप जिस तरह से मेंटल स्पेस के बारे में बात करते हैं... सही मेंटल स्पेस में होना बहुत जरूरी है और उनको क्रिकेट का मजा लेते हुए देखना अच्छा है)

Well done @imkuldeep18 ! Showing big heart and great commitment. Keep going hard. #PBKSvDC #DCvsPBKS

(कुलदीप यादव ने दिल और प्रतिबद्धता दिखाई है, बहुत बढ़िया)

@SunRisersHave you watched @davidwarner31 Innings tonight ?Any regrets ? #IPL2022 #OrangeArmy #DCvsPBKS

(सनराइजर्स हैदराबाद क्या आज डेविड वॉर्नर की पारी देखी, कोई पछतावा?)

Good on Kuldeep Yadav. He is smarter than those who chose him for Man of the Match.#IPL2022 #DCvsPBKS

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment