Create

पंजाब किंग्स की फ्लॉप बैटिंग के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

दिल्ली की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन हुआ
दिल्ली की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन हुआ

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम पूरी तरह से बिखर गई और इसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। पहले बैटिंग करते हुए पंजाब की टीम 115 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गई। इस सीजन इतना कम स्कोर किसी भी अन्य टीम ने नहीं बनाया।

दिल्ली के लिए स्पिनरों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। दिल्ली की गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर फैन्स ने कुछ अहम बातों का जिक्र किया है। इसके अलावा पंजाब किंग्स की फ्लॉप बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर जबदरस्त प्रतिक्रियाएँ सामने आई है। आपको भी इसके बारे में जानना चाहिए।

Punjab Kings better bring back Bhanuka Rajapaksa after this debacle. Yes Jonny Bairstow is a big name but nothing's worked big time

(पंजाब किंग्स भानुका राजापक्सा को वापस लेकर आओ...जॉनी बेयरस्टो बड़ा नाम है लेकिन इस समय उनका नाम काम नहीं कर रहा)

Punjab Kings just turned in one of the worst T20 innings I've seen in the 15 years I've been watching the IPL.#IPL2022 #PBKSvsDC

(पंजाब ने सबसे खराब पारियों में से एक खेली है जो मैंने 15 सालों में देखी है)

Excellent bowling by Delhi Capitals as they have bowled out Punjab Kings for 115 in their full quota of 20 overs. The 3 spinners in 10 overs took 6/45 and broke the back of Punjab Kings. Can Capitals chase down the total quickly? #IPL2022 #DCvsPBKS

(पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने 115 पर आउट कर उत्कृष्ट गेंदबाजी की है...तीन स्पिनरों ने दस ओवरों में 6 विकेट झटके)

@PunjabKingsIPL One of the worst franchise in crickt leagues Answer : Punjab kings
Punjab Kings record the lowest total of #IPL2022. They are bowled out for 115.Delhi Capitals spinners - 10-0-45-6 #DCvPBKS

(पंजाब किंग्स ने इस सीजन का सबसे कम स्कोर बनाया है)

@mufaddal_vohra Punjab kings wickets falling in today's match.. https://t.co/gmhy9rjbG0
#DCvPBKSPunjab kings batting order be like : https://t.co/9jGJcr2Ems
#DCvPBKS Punjab kings batting First 3 overs Remaining overs https://t.co/NEAnvVWEzg
@PunjabKingsIPL @realpreityzinta @anilkumble1074 change your management yrr ! Bring @virendersehwag as the head coach for punjab kings ! Next season! The fault is not in team but in the management! Seriously! #PBKSvsDC

(पंजाब को मैनेजमेंट बदलकर वीरेंदर सहवाग को अपना हेड कोच बनाना चाहिए...टीम में नहीं मैनेजमेंट में कमी है)

Punjab Kings, Flop of the season. #PBKSvDC
Rahul Chahar has managed to hit a six for Punjab Kings in today's match#IPL2022 #DCvsPBKS

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment