आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 27वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा। ये मैच शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है।
आईपीएल के 15वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक पांच मैचों में तीन जीत हासिल की है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने चार मैचों में दो जीत हासिल की है। दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में दिखाया कि क्यों उन्हें टॉप टीमों में गिना जाता है। कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए 4 विकेट झटके थे। वहीं पिछले मैच में बैंगलोर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। गेंदबाजों को अपनी सही लाइन और लेंथ को खोजना होगा। दोनों टीमों के बीच एक कड़े मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
DC vs RCB हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड हू हेड आंकड़ों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पलड़ा भारी है। आरसीबी ने 16 और दिल्ली कैपिटल्स ने 10 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला है।
2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 900 से भी ज्यादा रन बनाए हैं और किसी भी बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इतने रन नहीं बनाए हैं।
4.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 754 रन बनाए हैं।
5.युजवेंद्र चहल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 15 विकेट चटकाए हैं। हालांकि अब वो आरसीबी टीम का हिस्सा नहीं हैं।
6.दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए हैं