दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे, तूफानी पारी के बाद ट्विटर पर फैन्स की प्रतिक्रियाएँ

दिनेश कार्तिक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की
दिनेश कार्तिक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की

आरसीबी (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में पहले बैटिंग करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया। दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने मुकाबले में तूफानी पारी खेली और 34 गेंद में नाबाद 66 रन बनाए। उनके अलावा उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने भी 55 रनों की धाकड़ पारी खेली।

आरसीबी ने 5 विकेट पर 189 रनों का स्कोर खड़ा किया। शाहबाज अहमद ने भी 21 गेंदों में 32 रनों की नाबाद पारी खेली। इस तरह आरसीबी बड़े स्कोर तक पहुँचने में सफल रही। कार्तिक की बैटिंग को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई। टी20 वर्ल्ड कप टीम में उनके शामिल होने की अटकलें भी लगाई गई।

(2019 वर्ल्ड को सेमीफाइनल में दिनेश कार्तिक को नम्बर तीन और धोनी को नम्बर 5 पर भेजना बड़ी गलती थी..पोजीशन की अदला-बदली होनी थी)

(बांग्लादेशी बल्लेबाजों को स्मैश करना आर्ट है तो दिनेश कार्तिक पिकासो है)

(दिनेश कार्तिक ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट का बोर्डिंग पास लेने के लिए तैयार हैं)

(फिनिशिंग में मामले में दिनेश कार्तिक ऑल टाइम ग्रेटेस्ट हैं)

(इस साल दिनेश कार्तिक का मूड)

(आप 20 फील्डर रख लेंगे तब भी दिनेश कार्तिक गैप निकाल लेंगे)

(टी20 वर्ल्ड कप के लिए दिनेश कार्तिक से ईशान किशन को कड़ी स्पर्धा मिल रही है)

(दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप टीम की तरफ जा रहे हैं)

(दिनेश कार्तिक निश्चित रूप से भारत के लिए टी20 टीम में जगह पाने के हकदार हैं)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment