आईपीएल (IPL) में 27वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और आरसीबी (RCB) के बीच खेला जाएगा। आरसीबी और दिल्ली दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा रहा है। आरसीबी ने अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज की है। वहीँ दिल्ली कैपिटल्स ने अपनर 4 मैचों में 2 बार जीत हासिल की है। दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में दिखाया है कि क्यों उन्हें टॉप टीमों में गिना जाता है। कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए 4 विकेट झटके थे।
पिछले मैच में बैंगलोर को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। हर्षल पटेल पारिवारिक शोक की वजह से मुकाबला खेलने से चूक गए थे। जोश हेजलवुड टीम के लिए खेले थे और आरसीबी के लिए उनका टीम में आना अच्छा है। बैटिंग में आरसीबी ने पिछले मैच में एक बड़े स्कोर का पीछा करते हुए शानदार किया था। गेंदबाजों को अपनी सही लाइन और लेंथ को खोजना होगा। दोनों टीमों के बीच एक कड़े मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।
संभावित एकादश
Delhi Capitals
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, सरफ़राज़ खान, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान
Royal Challengers Bangalore
फाफ डू प्लेसी (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, वानिन्दु हसारंगा, जोश हेज़लवुड, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज
पिच और मौसम की जानकारी
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर बाद में बैटिंग करने वाली टीम को फायदा हो सकता है। शुरुआती में पिच गेंदबाजों को मदद कर सकती है। ओस का प्रभाव भी रहेगा। छोटी बाउंड्री वाले इस मैदान पर कम से कम 180 रनों का स्कोर बनाकर विपक्षी टीम के लिए चुनौती पेश की जा सकती है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।