IPL 2022, DC vs RR: 34वें मैच का प्रीव्यू, सीधा प्रसारण, पिच और मौसम की जानकारी

दिल्ली की टीम ने पिछले मैच में बड़ी जीत दर्ज की है
दिल्ली की टीम ने पिछले मैच में बड़ी जीत दर्ज की है

आईपीएल (IPL) में शुक्रवार को 34वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को बुरी तरह हराते हुए लय हासिल कर ली है। राजस्थान और दिल्ली के बीच मुकाबला पुणे में होना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण ट्रेवल का जोखिम नहीं लेते हुए बीसीसीआई ने इस मैच को मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में शिफ्ट करने का निर्णय लिया।

राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। जोस बटलर के बल्ले से दो शतकीय पारियां देखने को मिली है। अन्य बल्लेबाजों ने भी मौका मिलने पर उचित योगदान दिया है। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल टॉप पर हैं उन्होंने एक हैट्रिक भी ली है। 6 मैचों में से 4 जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स तालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीँ दिल्ली कैपिटल्स ने 6 मैचों में से 3 में जीत दर्ज करते हुए तालिका में छठा स्थान हासिल किया है। आने वाले मैचों में स्थिति और दिलचस्प होगी। दिल्ली के लिए स्पिनर बेहतरीन कर रहे हैं। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल धाकड़ रहे हैं। बैटिंग में डेविड वॉर्नर और ऋषभ पन्त के कन्धों पर जिम्मेदारी रहेगी। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

संभावित एकादश

Delhi Capitals

ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, सरफ़राज़ खान, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान

Rajasthan Royals

संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, करुण नायर, देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैकॉय

पिच और मौसम की जानकारी

वानखेड़े स्टेडियम की पिच से शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। बाद में बैटिंग आसान होगी। शाम के समय ओस भी एक बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है। पहले खेलने वाली टीम को कम से कम 200 रन बनाने के बारे में सोचना चाहिए।

मैच का सीधा प्रसारण

इस मैच का सीधा प्रसारण शाम 7 बजकर 30 मिनट से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव होगा।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now