Create

जोस बटलर के तीसरे शतक को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

जोस बटलर ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया
जोस बटलर ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल (IPL) के इस सीजन बेहतरीन बल्लेबाजी की है। इस संस्करण का सबसे बड़ा स्कोर भी राजस्थान ने अपने नाम कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मैच में 222 रन बनाए। इस दौरान राजस्थान ने महज 2 विकेट खोए।

जोस बटलर ने शतकीय पारी खेली और 116 रन बनाए। इस सीजन बटलर के बल्ले से यह तीसरा शतक आया है। इस तरह बटलर छाए हुए हैं। ट्विटर पर भी जोस बटलर को लेकर फैन्स की कई बड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है। ऐसे में आपको भी बटलर के लिए आए बयानों के बारे में ज़रूर जानना चाहिए।

(जोस बटलर अजेय हैं)

What brilliant hitting by @rajasthanroyals and specially @josbuttler third century of the season and 222/2 in 20 overs is going to be a hell of chase for @DelhiCapitals 🔥💗 #RRvsDC

(राजस्थान रॉयल्स की क्या शानदार हिटिंग खासकर जोस बटलर का तीसरा शतक)

No one is even close to this man when it's come to t20 cricket.......@josbuttler Take a bow.......... #ipl2022 #RRvsDC #JosButtler https://t.co/dcIJ9EQuzt

(टी20 क्रिकेट की बात आती है तब इस व्यक्ति के कोई करीब नहीं है)

#RRvsDCVirat Kohli after watching butler scoring another century : https://t.co/TdTV60fl6C

(बटलर को एक और शतक बनाते देखकर विराट कोहली की स्थिति)

#JosButtler is brutal this season, absolute killer. Even virat kohli in 2016 wasn't a badass like Buttler. #RRvsDC

(इस सीजन जोस पूरी तरह से क्रूर रहे हैं, पूरी तरह से किलर..विराट कोहली 2016 में इस तरह नहीं थे)

Sanju Samson makes me happy 😊#SanjuSamson #RRvsDC #RR

(संजू सैमसन ने मुझे खुश कर दिया)

Fvck !!! This Rajasthan Royals batting line up is crackers. Giving off some major RCB vibes. #RRvsDC #IPL2022

(राजस्थान रॉयल्स की यह बैटिंग लाइन अप क्रेकर्स हैं जो कुछ आरसीबी वाली वाईब दे रही है)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
2 comments