नो बॉल नहीं देने को लेकर अंपायरों और ऋषभ पन्त को फैन्स ने ट्विटर पर किया ट्रोल

इस गेंद को लेकर ट्विटर पर फैन्स ने प्रतिक्रियाएं दी
इस गेंद को लेकर ट्विटर पर फैन्स ने प्रतिक्रियाएं दी

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए पराजित हो गई। पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट पर 207 रनों का स्कोर हासिल किया। जवाब में खेलते हुए हैदराबाद की टीम 8 विकेट पर 186 रनों का स्कोर हासिल कर पाई।

निकोलस पूरन ने हैदराबाद के लिए तूफानी अंदाज में खेलते हुए 62 रन बनाए। कमर की उंचाई की गेंद को नो बॉल नहीं देने को लेकर फैन्स ने ट्विटर पर ऋषभ पन्त को ट्रोल किया। पन्त ने इसी तरह की गेंद पर खिलाड़ियों को मैदान छोड़ने के लिए कहा था।

(इस सीजन निकोलस काफी अच्छे रहे हैं उनको गेम फिनिश करने के लिए अन्य लोगों से सपोर्ट चाहिए खासकर केन विलियमसन से )

(क्या पारी थी पूरन, बढ़िया खेले)

(ऐसी ही बॉल पर पन्त ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नो बॉल की मांग की थी)

(इस बार नो बॉल नहीं थी और सही निर्णय था..जिस दिन दिल्ली के लिए नो बॉल नहीं दी उस दिन निर्णय गलत था)

(बढ़िया खेले निकोलस पूरन..यह एक अच्छा मुकाबला था)

(यह वास्तव में नो बॉल थी)

(आईपीएल में थर्ड क्लास अम्पायरिंग जारी)

(निकोलस पूरन अपने प्राइस टैग को जस्टिफाई कर रहे हैं और यही इस आदमी से उम्मीद थी)

Quick Links