Create

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बड़ा झटका, प्रमुख खिलाड़ी हो सकता है IPL से बाहर

चेन्नई की टीम पिछले सीजन की चैम्पियन है
चेन्नई की टीम पिछले सीजन की चैम्पियन है

आईपीएल (IPL) के मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 2022 सीज़न से पहले एक बड़ा झटका लगा है। उनके अहम खिलाड़ी दीपक चाहर (Deepak Chahar) टूर्नामेंट के ज्यादातर हिस्से से बाहर रह सकते हैं। चाहर को घुटने के पास चोट लगी है जिसके बाद वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ठीक हो रहे हैं। ESPNCricinfo की रिपोर्ट के अनुसार उनको ठीक होने में समय लग सकता है।

माना जा रहा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स दीपक चाहर के अंतिम मूल्यांकन का इन्तजार कर रही है। एनसीए में चाहर पुनर्वास से गुजर रहे हैं। इस बार आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले नामों में चाहर दूसरे खिलाड़ी थे। उनको 14 करोड़ रूपये की बड़ी राशि के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स में शामिल किया गया था।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चाहर ने बल्ले से भी प्रभावित किया था। वहां उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के एक वनडे मैच में उनके बल्ले से 38 रन देखने को मिले थे। दीपक चाहर 2018 से चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेले थे लेकिन नीलामी से पहले उन्हें रिटेन नहीं किया गया था। हालांकि, सुपरकिंग्स की योजनाओं में चाहर को वापस लाना शामिल था। यही कारण था कि कुछ टीमों के साथ चले बिड वॉर में चेन्नई ने बाजी मारते हुए उनको खरीद लिया।

मुंबई और पुणे में आईपीएल का लीग चरण खेला जाना है। ऐसे में चेन्नई ने अपना ट्रेनिंग कैम्प सूरत में लगाने का निर्णय लिया है। मुंबई और पुणे की परिस्थितियों से अभ्यस्त होने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है। महेंद्र सिंह धोनी भी सूरत में हैं। शिविर 8 मार्च से शुरू होगा और इससे पहले 5 दिनों का क्वारंटीन शामिल है। पिछले साल की चैम्पियन टीम इस बार भी अपना धाकड़ खेल दिखाने के मूड में होगी। 26 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर फैन्स को बेसब्री से इंतजार है।

Quick Links

Edited by निरंजन
Be the first one to comment