राजस्थान रॉयल्स की अंक तालिका में जबरदस्त छलांग, बड़े स्कोर वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की हार

DC vs RR, IPL 2022 (Photo - IPL)
DC vs RR, IPL 2022 (Photo - IPL)

IPL 2022 के 34वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 15 रनों से हराया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए। टॉस हारकर पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 222/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 207/8 का स्कोर ही बना सकी। जोस बटलर ने लगातार दूसरा और सीजन का तीसरा शतक लगाया।

ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया। राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफी शानदार रही और पहले विकेट के लिए जोस बटलर ने देवदत्त पडीक्कल के साथ 155 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। पावरप्ले के 6 ओवर में 44 रन बने थे, लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने 11 ओवर में ही टीम को 100 के स्कोर तक पहुंचा दिया। देवदत्त पडीक्कल ने 35 गेंदों में 54 रनों की बढ़िया अर्धशतकीय पारी खेली और 16वें ओवर में खलील अहमद ने उन्हें आउट किया।

जोस बटलर ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और अपने बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए 57 गेंदों में उन्होंने इस सीजन का अपना तीसरा शतक लगाया। बटलर ने 65 गेंदों में 9 छक्के एवं 9 चौके की मदद से 116 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और 19वें ओवर में 202 के स्कोर पर आउट हुए।

संजू सैमसन ने 19 गेंदों में 46 रनों की नाबाद एवं धुआंधार पारी खेली और टीम को 220 के पार पहुंचाया। शिमरोन हेटमायर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खलील अहमद और मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने एक-एक विकेट लिया।

Jos Buttler, DC vs RR, IPL 2022 (Photo - IPL)
Jos Buttler, DC vs RR, IPL 2022 (Photo - IPL)

बड़े लक्ष्य के जवाब में डेविड वॉर्नर (14 गेंद 28) ने टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई, लेकिन पांचवें ओवर में 43 के स्कोर पर वह आउट हो गए। छठे ओवर में 48 के स्कोर पर सरफ़राज़ खान भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए और पावरप्ले के बाद स्कोर 55/2 था। ऋषभ पंत ने पृथ्वी शॉ (27 गेंद 37) के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े, लेकिन 10वें ओवर में 99 के स्कोर पर शॉ आउट हो गए।

11वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने 100 का आंकड़ा पार किया। ऋषभ पंत ने 24 गेंदों में 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन 12वें ओवर में 124 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। 13वें ओवर में 127 के स्कोर पर अक्षर पटेल (1) भी आउट हो गए। ललित यादव ने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर 16वें ओवर में टीम को 150 के पार पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में 156 के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर (10) रन आउट हो गए।

ललित यादव ने 24 गेंदों में 37 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन 19वें ओवर में 187 के स्कोर पर वह आउट हो गए। रोवमन पॉवेल ने 15 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 36 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन टीम को 207 के स्कोर तक ही पहुंचा सके। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन, अश्विन ने दो और युजवेंद्र चहल एवं ओबेड मैकॉय ने एक-एक विकेट लिया।

IPL 2022 Schedule

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications