IPL 2022 के 27वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 16 रनों से हराया और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में RCB ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 189/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में डेविड वॉर्नर के शानदार अर्धशतक के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स 173/7 का स्कोर ही बना सकी। RCB के लिए दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल ने धुआंधार अर्धशतकीय पारियां खेली।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और सरफ़राज़ खान की जगह टीम में मिचेल मार्श को शामिल किया गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में हर्षल पटेल की वापसी हुई और आकाशदीप को प्लेइंग XI से बाहर जाना पड़ा।
आरसीबी की शुरुआत काफी खराब रही और सातवें ओवर तक उनके टॉप तीन बल्लेबाज आउट हो चुके थे। दूसरे ओवर में 5 के स्कोर पर अनुज रावत (0), तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर फाफ डू प्लेसी (8) और सातवें ओवर में 40 के स्कोर पर विराट कोहली (12) आउट हो गए। 10वें ओवर में 75 के स्कोर पर सुयश प्रभुदेसाई (6) भी पवेलियन लौट गए।
हालाँकि ग्लेन मैक्सवेल ने एक छोर संभाला हुआ था और 30 गेंदों में उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया, लेकिन 12वें ओवर में 92 के स्कोर पर वह 34 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हो गए और आरसीबी को एक बहुत बड़ा झटका लगा। 13 ओवर में आरसीबी ने 100 का आंकड़ा छूआ।
दिनेश कार्तिक ने यहाँ से सिर्फ 26 गेंदों में एक ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया और शाहबाज़ अहमद के साथ मिलकर 18वें ओवर में टीम को 150 के पार पहुंचाया। मुस्ताफ़िज़ुर रहमान के चौथे ओवर में कार्तिक ने चार चौके और दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाये। कार्तिक ने 34 गेंदों में 5 छक्के एवं 5 चौके की मदद से नाबाद 66 रन बनाये, वहीं शाहबाज़ अहमद ने 21 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाये। दोनों बल्लेबाजों ने 97 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और टीम को 190 के करीब पहुंचाया। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव एवं अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए उन्होंने पृथ्वी शॉ (13 गेंद 16) के साथ पांचवें ओवर में ही 50 रन जोड़ लिए थे, लेकिन उसी ओवर में पृथ्वी शॉ आउट हो गए। वॉर्नर ने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 38 गेंदों में 66 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन 12वें ओवर में 94 के स्कोर पर वह आउट हो गए।
13वें ओवर में दिल्ली ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 14वें ओवर में 112 के स्कोर पर मिचेल मार्श (24 गेंद 14) के धीमी पारी खेलकर रन आउट हो गए और 15वें ओवर में 112 के ही स्कोर पर रोवमन पॉवेल खाता खोले बिना और 115 के स्कोर पर ललित यादव सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। 3 रन के अंदर 3 विकेट गिरने से दिल्ली को बहुत बड़ा झटका लगा।
ऋषभ पंत ने 17 गेंदों में 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन 17वें ओवर में 142 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम के जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गई। 19वें ओवर में 156 के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर (9 गेंद 17) भी आउट हो गए। कुलदीप यादव (10*) और अक्षर पटेल (10*) ने टीम को 170 के पार पहुंचाया, लेकिन जीत के पास नहीं ले जा सके। आरसीबी की तरफ से जोश हेज़लवुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने दो और वानिन्दु हसरंगा ने एक विकेट लिया।