ड्वेन ब्रावो ने पारंपरिक भारतीय अंदाज में किरोन पोलार्ड से मुलाकात की, देखें वीडियो

सीएसके के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने एमआई के ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड से मिलकर उनके पैर छुए
सीएसके के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने एमआई के ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड से मिलकर उनके पैर छुए

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के बीच गुरुवार को नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्‍टेडियम पर आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 33वां मुकाबला खेला गया। एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आखिरी गेंद पर चौका जमाकर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को विजेता बनाया।

मैच में टॉस के समय उलझन हुई जब रोहित शर्मा सुन नहीं पाए कि जडेजा ने क्‍या कॉल किया है। बाद में रोहित शर्मा ने सभी को हंसाया भी जब उन्‍होंने जडेजा को कहा कि बैटिंग बोला न तू।

इस मैच में किरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो के बीच गहरी दोस्‍ती का एक दृश्‍य देखने को भी मिला। वेस्‍टइंडीज के इन दो खिलाड़‍ियों के बीच मैदान में कई सालों से प्रतिद्वंदिता देखने को मिली, लेकिन साथ ही दोनों काफी अच्‍छे दोस्‍त भी हैं।

अब ड्वेन ब्रावो और किरोन पोलार्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो में नजर आ रहा है कि ब्रावो ने पोलार्ड से मिलकर उनके पैर छुए। यह बिलकुल भारतीय परंपरा का हिस्‍सा लगा, जहां पैर छूकर सम्‍मान दिया जाता है।

पोलार्ड और ब्रावो एमआई व सीएसके की विरासत का अतुल्‍नीय हिस्‍सा रहे हैं। उल्‍लेखनीय है कि वो ब्रावो ही थे, जिन्‍होंने किरोन पोलार्ड को मुंबई इंडियंस से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई थी।

ब्रावो ने क्रिकबज से कहा था, 'जब मुंबई इंडियंस को मेरे विकल्‍प की जरूरत थी तो मैंने किरोन पोलार्ड का नाम उन्‍हें बताया था। जब उन्‍होंने पोलार्ड से संपर्क करने की कोशिश की तो वो किसी क्‍लब के लिए खेल रहे थे। तो मैंने ड्वेन स्मिथ के नाम की सिफारिश की और वो मेरे विकल्‍प बने।'

ब्रावो ने आगे कहा, 'अगले साल जब चैंपियंस लीग चल रही थी तब मैंने राहुल संघवी को बुलाया और कहा कि पोलार्ड यहां है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उससे करार कर लीजिए। राहुल और रॉबिन सिंह मुंबई से हैदराबाद आए। मैं कभी नहीं भूलूंगा कि वो उस समय 200000 यूएस डॉलर का करार लेकर आए थे। मैंने पोलार्ड को बुलाया, वो सीढ़‍ियों से उतरे और लॉबी में उन दोनों से मुलाकात की। उसने अनुबंध देखा। 19 साल के त्रिनिदाद के खिलाड़ी ने अनुबंध देखकर कहा वाह। फिर पोलार्ड ने कहा, 'ड्वेन क्‍या तुम सीरियस हो?'

ब्रावो ने आगे कहा, 'तो उस टूर्नामेंट में ऐसा कुछ हुआ। पोलार्ड अविश्‍वसनीय थे। पूरी दुनिया ने अपने पैरों पर खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाई थीं। हर कोई जानना चाहता था कि ये लड़का कौन है। जब यह बात सामने आई कि मुंबई ने पहले ही उनसे करार कर लिया है तो इसे मिनी नीलामी में बाध्‍य होकर भेजना पड़ा।'

ड्वेन ब्रावो ने कहा, 'आईपीएल ने एक क्‍लॉज लगाया था कि कोई भी फ्रेंचाइजी पोलार्ड को खरीदने के लिए 750000 यूएस डॉलर से ज्‍यादा का भुगतान नहीं करेगी। मुंबई ने वो बोली जीती। आप आज मुंबई इंडियंस को पोलार्ड के बिना नहीं देखते हैं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel