जोस बटलर के सस्ते में आउट होने के बाद विराट कोहली की हुई तारीफ

जोस बटलर को फैंस ने ट्विटर पर किया ट्रोल
जोस बटलर को फैंस ने ट्विटर पर किया ट्रोल

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में भी सस्ते में आउट हो गए। बटलर इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं लेकिन पिछले कुछ मैच उनके लिए अच्छे नहीं रहे हैं और वो रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं। एक और फ्लॉप परफॉर्मेंस के बाद ट्विटर पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया।

दरअसल जोस बटलर इस सीजन अभी तक 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं। कुछ मैचों पहले तक वो जिस तरह के शानदार फॉर्म में थे उसकी वजह से कई सारे फैंस का मानना था कि वो विराट कोहली के एक सीजन में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। विराट कोहली ने 2016 के आईपीएल सीजन में 973 रन बनाए थे।

आईपीएल 2022 के पहले सात मैचों में बटलर ने जिस तरह से बल्लेबाजी की थी उसे देखकर सबको लग रहा था कि वो कोहली के इन रनों से आगे निकल जाएंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और अब बटलर लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। पिछली सात पारियों से उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में भी वो ज्यादा रन नहीं बना पाए और सस्ते में आउट हो गए।

इसके बाद ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। फैंस उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं और विराट कोहली की तारीफ कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि विराट कोहली के 973 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ना हर किसी के बस की बात नहीं है। कई फैंस का ये भी कहना है कि विराट कोहली के अलावा उनका ये रिकॉर्ड और कोई नहीं तोड़ सकता है। आइए जानते हैं ट्विटर पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

जोस बटलर के फ्लॉप परफॉर्मेंस को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now