IPL 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) को सात विकेट से हराकर डेब्यू सीजन में ही खिताब पर कब्ज़ा कर लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में सिर्फ 130/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने विकेट खोकर 19वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट लिए।
संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन यह पूरी तरह गलत साबित हुआ। यशस्वी जायसवाल ने 16 गेंदों में 22 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन चौथे ओवर में 31 के स्कोर पर वह आउट हो गए। नौवें ओवर में संजू सैमसन भी 11 गेंदों में सिर्फ 14 रन बनाकर 60 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। देवदत्त पडीक्कल ने 10 गेंदों में 2 रनों की बेहद खराब पारी खेली और 12वें ओवर में 79 के स्कोर पर आउट हो गए।
जोस बटलर ने 35 गेंदों में 39 रन बनाये, लेकिन 13वें ओवर में 79 के ही स्कोर पर हार्दिक पांड्या ने उन्हें आउट किया और राजस्थान रॉयल्स को बहुत बड़ा झटका लगा। 15वें ओवर में 94 के स्कोर पर शिमरोन हेटमायर (11) और 16वें ओवर में 98 के स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन (6) भी आउट हो गए।
17वें ओवर में रॉयल्स ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 18वें ओवर में 112 के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट (11) भी आउट हुए। रियान पराग (15 गेंद 15) और ओबेड मैकॉय (8) ने टीम को 130 तक पहुंचाया, लेकिन आखिरी ओवर में 130 के स्कोर पर मैकॉय रन आउट हो गए और उसी स्कोर पर पराग भी आखिरी गेंद पर आउट हो गए। गुजरात की तरफ से हार्दिक के अलावा आर साई किशोर ने दो और यश दयाल, राशिद खान एवं मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही और पांचवें ओवर में 23 के स्कोर तक दो विकेट गिर चुके थे। ऋद्धिमान साहा 5 और मैथ्यू वेड 8 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से शुभमन गिल ने हार्दिक पांड्या (30 गेंद 34) के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े और टीम को जीत की राह पर डाला।
14वें ओवर में 86 के स्कोर पर हार्दिक आउट हुए, लेकिन शुभमन गिल (43 गेंद 45*) ने डेविड मिलर (19 गेंद 32*) के साथ मिलकर टीम को 11 गेंद शेष रहते खिताबी जीत दिला दी।