आईपीएल 2022 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैचों का पूरा शेड्यूल 

आईपीएल 2022 में आरसीबी के सभी मैचों का कार्यक्रम
आईपीएल 2022 में आरसीबी के सभी मैचों का कार्यक्रम

भारत में क्रिकेट प्रेमियों के बीच आईपीएल (IPL) का उत्साह काफी अधिक रहता है। हाल ही में बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए मैचों के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आईपीएल 2022 का पहला 26 मार्च को मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। सभी टीमों को पहले की तरह ही 14-14 मुकाबले खेलने हैं लेकिन इस बार टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया और इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ग्रुप B में जगह मिली है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के साथ खेलेगी।

आईपीएल 2022 के लिए आरसीबी के कप्तान की घोषणा अभी नहीं हुई है और देखना दिलचस्प होगा कि किस स्टार खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी मिलती है। आरसीबी ने ऑक्शन से पहले विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया था। इसके बाद उन्होंने ऑक्शन में कई धुरंधर खिलाड़ी चुने हैं और समर्थकों को उम्मीद होगी कि इस सीजन टीम की पहली ट्रॉफी की तलाश पूरी होगी।

आईपीएल 2022 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैचों का शेड्यूल

  • 27 मार्च, पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, शाम 7:30 बजे (डी० वाई० पाटिल स्टेडियम),
  • 30 मार्च, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7:30 बजे (डी० वाई० पाटिल स्टेडियम)
  • 05 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, शाम 7:30 बजे (वानखेड़े स्टेडियम)
  • 9 अप्रैल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे (एमसीए स्टेडियम)
  • 12 अप्रैल, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, शाम 7:30 बजे (डी० वाई० पाटिल स्टेडियम)
  • 16 अप्रैल, दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, शाम 7:30 बजे (वानखेड़े स्टेडियम)
  • 19 अप्रैल, लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, शाम 7:30 बजे (डी० वाई० पाटिल स्टेडियम)
  • 23 अप्रैल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7:30 बजे (ब्रेबोर्न स्टेडियम)
  • 26 अप्रैल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स, शाम 7:30 बजे (एमसीए स्टेडियम)
  • 30 अप्रैल, गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दोपहर 3:30 बजे (ब्रेबोर्न स्टेडियम)
  • 4 मई, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, शाम 7:30 बजे (एमसीए स्टेडियम)
  • 08 मई, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दोपहर 3:30 बजे (वानखेड़े स्टेडियम)
  • 13 मई, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स, शाम 7:30 बजे (ब्रेबोर्न स्टेडियम)
  • 19 मई, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस, शाम 7:30 बजे (वानखेड़े स्टेडियम)

Quick Links

App download animated image Get the free App now