लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम के युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मोहसिन खान की काफी तारीफ की और कहा कि उनके पास काफी कॉन्फिडेंस है और इसी वजह से वो जबरदस्त गेंदबाजी करते हैं।
मोहसिन खान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में सिर्फ 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मोहसिन खान ने सबसे पहले डेविड वॉर्नर और ऋषभ पंत का अहम विकेट चटकाया। इसके बाद मैच के अहम लम्हों में रोवमेन पॉवेल और शार्दुल ठाकुर को एक ही ओवर में आउट कर लखनऊ की जीत सुनिश्चित कर दी।
मोहसिन खान एक बहुत ही बेहतरीन प्लेयर बन सकते हैं - गौतम गंभीर
मोहसिन खान के इस परफॉर्मेंस से गौतम गंभीर काफी प्रभावित नजर आए। फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि केवल एक ही ओवर नहीं बल्कि जिस तरह से उन्होंने अपना पूरा स्पेल डाला वो काफी शानदार रहा। उस 17वें ओवर में जब उन्होंने रोवमेन पॉवेल और शार्दुल ठाकुर का विकेट लिया तो वो मैच का टर्निंग प्वॉइंट था। इस युवा खिलाड़ी के पास काफी ज्यादा कॉन्फिडेंस है और उन्हें अपने स्किल पर पूरा भरोसा है। अगर वो लगातार सुधार करते रहे तो शायद एक बहुत ही बेहतरीन प्लेयर बनेंगे।
आपको बता दें कि मोहसिन खान ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में केवल चार ही मुकाबले खेले हैं लेकिन इस दौरान उन्होंने सबको काफी प्रभावित किया है। उन्होंने 6.07 रन प्रति ओवर के हिसाब से आठ विकेट चटकाए हैं। वो आगे भी टीम के लिए इसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे। लखनऊ के लिए उन्हें आगे भी नियमित तौर पर मौके मिल सकते हैं।