आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत से पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा कि गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ख़िताब जीतेगी। ऑक्शन में इस टीम ने बहुत बड़े नाम नहीं खरीदे थे और कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नियुक्त किया था, जो इस जिम्मेदारी के लिए बिलकुल नए थे। उन्होंने अच्छे से जिम्मेदारी निभाई और पहले ही सीजन में अपनी टीम को ख़िताब जिताया। गुजरात की जीत के बाद उनके कप्तान और टीम मैनेजमेंट की प्रशंसा करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
गुजरात ने तमाम जानकारों को गलत साबित किया। टीम ने लीग चरण में दस मुकाबले जीतते हुए अंकतालिका में टॉप स्थान हासिल किया और फिर क्वालीफ़ायर 1 में जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से मात देते हुए ख़िताब अपने नाम किया।
गुजरात टाइटंस की सबसे बड़ी खासियत टीम के हर एक खिलाड़ी का योगदान देना रहा। कप्तान हार्दिक पांड्या सबसे आगे नजर आये तो डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल और राहुल तेवतिया ने बल्ले से कमाल दिखाया। वहीं राशिद खान ने ऑलराउंडर के रूप में अपनी छाप छोड़ी जबकि मोहम्मद शमी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए।
यह सबक है कि आप ऑक्शन में ख़िताब नहीं जीतते - संजय मांजरेकर
टाइटंस के गोल्डन रन के बारे में बोलते हुए, मांजरेकर ने कहा कि जीटी ने साबित कर दिया कि ऑक्शन में खिताब नहीं जीते जाते हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो पर उन्होंने कहा,
बहुत से लोगों को नहीं लगा कि उन्होंने खिलाड़ियों के चयन में अच्छा प्रदर्शन किया है। खिलाड़ी, कप्तान और उन्हें अपना फॉर्मूला सही मिला और वे इसे जीतने के लिए जाते हैं। मुझे लगता है कि इस आईपीएल से सबक यह है कि आप ऑक्शन में आईपीएल का खिताब नहीं जीतते। मुंबई इंडियंस ने थोड़ी देर के लिए साबित कर दिया कि यह सही तरीका है, लेकिन गुजरात टाइटंस, सिर्फ वे खिलाड़ी जिन पर उन्होंने गैम्बल खेला और उन खिलाड़ियों ने उस गैम्बल को सही ठहराया, यही गुजरात टाइटंस की कहानी है।