टिम डेविड की तूफानी पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

टिम डेविड ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया (फोटो - आईपीएल)
टिम डेविड ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया (फोटो - आईपीएल)

मुंबई इंडियंस (MI) की टीम गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत के बाद भी बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल नहीं रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट पर 177 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

टिम डेविड ने अंतिम समय में मुंबई इंडियंस के लिए धाकड़ खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 21 गेंदों का सामना कर नाबाद 44 रन बनाए। अंतिम ओवर में मोहम्मद शमी को उन्होंने दो छक्के जड़े। अपनी पारी में डेविड ने 2 चौके और 4 छक्के जड़े। इस बैटिंग को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।

(टिम डेविड के पास मजबूत ताकत और बड़ी पहुँच है)

(टिम डेविड MI को दिखाते हुए कहा कि सिर्फ 2 मैचों के बाद उन्हें ड्रॉप करना सीज़न की सबसे बड़ी गलती थी)

(टिम डेविड की मानसिक मजबूती)

(शायद मैं टिम डेविड के बारे में गलत गलत हो सकता हूँ.. शायद वह MI के लिए नया पोलार्ड है! पोलार्ड जिन्हें हमें रिलीज करने की जरूरत है.. देखते हैं ऑफ सीजन में क्या होता है !! MI को अगले सीज़न के लिए टीम पर बहुत काम करने की ज़रूरत है)

(अंततः टिम डेविड अपना हिटिंग पावर दिखा रहे हैं)

(टिम डेविड को क्यों अब तक बेंच पर रखा गया था...शानदार पारी)

(टिम डेविड को कम से कम दो सीजन ऐसा करने दो...तभी उनको पोलार्ड के रिप्लेसमेंट के बारे में देखा जा सकेगा)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma