IPL 2022 - GT vs PBKS हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

Nitesh
गुजरात टाइटंस vs पंजाब किंग्स (Photo Credit - IPLT20)
गुजरात टाइटंस vs पंजाब किंग्स (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2022 (IPL) में आज गुजरात टाइटंस (GT) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से है। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मुकाबला है। ये मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

आईपीएल के 15वें सीजन में गुजरात टाइटंस ने अभी तक 9 मैचों में 8 जीत दर्ज की है और प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर हैं। वहीं पंजाब किंग्स की अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक 9 में से 4 मैच ही जीते हैं और अंक तालिका में सातवें स्थान पर हैं। अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए पंजाब किंग्स को ये मैच हार हाल में जीतना जरूरी है।

गुजरात के लिए हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर ने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया है। वहीं पंजाब की बैटिंग का जिम्मा शिखर धवन के ऊपर नज़र आता है। मयंक अग्रवाल का फॉर्म में नहीं होना टीम के लिए चिंता का विषय है।

इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़ें और रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

1.आईपीएल में अभी तक दोनों ही टीमों के बीच मात्र एक ही मैच हुआ है, जिसमें गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की थी। गुजरात ने 8 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में 6 विकेट से जीत हासिल की थी।

2.दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने 27 गेंद पर 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

3.गुजरात टाइटंस की तरफ से पंजाब किंग्स के खिलाफ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 96 रनों की शानदार पारी खेली थी।

4.पंजाब की तरफ से गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में कगिसो रबाडा ने 2 विकेट लिए थे।

5.गुजरात की तरफ से पंजाब के खिलाफ राशिद खान ने 3 विकेट चटकाए थे।

Quick Links

Edited by Nitesh