पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। पहले बैटिंग करते हुए गुजरात की टीम 8 विकेट पर 143 रनों का मामूली स्कोर बना पाई। गुजरात के टॉप बल्लेबाज इस बार फ्लॉप रहे।
कगिसो रबाडा ने पंजाब के लिए धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उनके खाते में 4 विकेट गए। हालांकि गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने धाकड़ बैटिंग की और नाबाद 65 रन बनाए। रबाडा की गेंदबाजी से फैन्स काफी खुश नज़र आए। उनको लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।
(कगिसो रबाडा ने आज चार मछलियाँ पकड़ी)
(दिल्ली कैपिटल्स ने रबाडा के बजाय अनफिट नॉर्टजे और अक्षर को रिटेन किया था)
(कम से कम इस बार इसे कगिसो रबाडा के लिए जीतो)
(रबाडा ने चार विकेट झटके, क्या स्पैल था, वह इसके हकदार थे)
(इस सीजन पंजाब के लिए रबाडा शानदार रहे हैं..अहम विकेट उन्होंने झटके जिनकी पंजाब को उनसे ज़रूरत थी)
(रबाडा बेस्ट कर रहे हैं जो वह करते हैं)
(रबाडा को क्या हुआ है..दो बड़े विकेट बैक टू बैक झटके लेकिन जश्न नहीं मनाया)
(रबाडा सोलहवें ओवर में भी सफेद गेंद को स्विंग करवा रहे हैं)
(रबाडा अब पर्पल कैप से सिर्फ तीन विकेट दूर हैं)