Create

राहुल तेवतिया की तूफानी पारी से गुजरात की जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

राहुल तेवतिया ने अंत तक रहकर टीम को जीत दिलाई
राहुल तेवतिया ने अंत तक रहकर टीम को जीत दिलाई

गुजरात टाइटंस (GT) का धाकड़ प्रदर्शन जारी है। आरसीबी (RCB) के खिलाफ मैच में गुजरात की टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए अपना दबदबा बरकरार रखा है। गुजरात की टीम तालिका में टॉप पर बनी हुई है। इसके पीछे उनके सामूहिक प्रयास को क्रेडिट जाता है।

पहले खेलते हुए आरसीबी ने 170 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए गुजरात ने 3 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की। राहुल तेवतिया ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए 25 गेंद में नाबाद 43 और मिलर ने 24 गेंद में नाबाद 39 रन बनाए। तेवतिया के लिए ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।

A team where Saha is opening. One down position is also not occupied by a specialist. Miller and Tewatia bats at 4 and 5 and Rashid Khan bats at No 7 position has won 9 out of 8 games in #IPL2022 and are leading the table. Simply remarkable...

(एक टीम जिसमें साहा ओपनिंग करते हैं और फर्स्ट डाउन भी कोई विशेषज्ञ बल्लेबाज नहीं है..मिलर और तेवतिया नम्बर 4 और 5 पर आते हैं और राशिद खान 7 पर खेलते हैं लेकिन 9 में से 8 गेम जीते हैं और टेबल में टॉप पर है)

9cr was too less for Tewatia

(9 करोड़ रूपये तेवतिया के लिए काफी कम थे)

Lord Tewatia has answered all his critiques who said "he isn't worth 9 cr" or "It was just a fluke" he has proved himself time & again. Keep Going Tewatia Bhai @rahultewatia02. twitter.com/CricketWithAsh…

(लॉर्ड तेवतिया ने उन आलोचकों को जवाब दे दिया जो कह रहे थे कि वह 9 करोड़ के लायक नहीं हैं)

Rahul tewatia the best match fineeshar TITAN and LION Seluet GUJRAT

(राहुल तेवतिया बेस्ट फिनिशर हैं)

Tewatia can pull off the matches like nobody in the IPL cricket can ! Muscle power with great brains, hope he does this on loop for country as well #GTvRCB #IPL2022

(आईपीएल में तेवतिया जिस तरह मैचों को ले जाते हैं वह कोई नहीं कर सकता.उम्मीद है कि वह ऐसा देश के लिए भी करेंगे)

I might finally start to accept Tewatia as a batsmen/finisher after a lot of denial 😩

(काफी बार मना करने के बाद अब मुझे तेवतिया को बल्लेबाज के रूप में स्वीकार करना शुरू कर देना चाहिए)

(क्या राहुल तेवतिया को टी20 वर्ल्ड कप में लेना चाहिए?)

What a knock by @rahultewatia02 to win this match. Congratulations 🎉 to @hardikpandya7 and his boys to win this match. Well done ✅. See you at next match. https://t.co/jmUAvBERp6

(मैच में जीत दर्ज करने के लिए तेवतिया की क्या पारी थी)

tewatia at crease gives me the same confidence when ms bats in pressure situation.
Hardik Pandya to Rahul Tewatia after toss in every match #RCBvGT https://t.co/r7gGIgJP2I

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment