गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच में आरसीबी (RCB) ने सम्मानजनक स्कोर हासिल किया। पहले खेलते हुए आरसीबी ने 6 विकेट पर 170 रनों का स्कोर हासिल किया। आरसीबी के लिए दो बल्लेबाजों ने फिफ्टी जमाई।
विराट कोहली ने काफी समय बाद अर्धशतक जड़ा। हालांकि उनकी पारी धीमी रही। वह 53 गेंद में 58 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे बल्लेबाज रजत पाटीदार थे जिन्होंने 32 गेंद में 52 रन जड़े। इस तरह आरसीबी की टीम एक अच्छे स्कोर को हासिल करने में सफल रही। विराट कोहली की पारी से फैन्स संतुष्ट नहीं दिखे। उनकी धीमी बैटिंग को लेकर ट्विटर पर ट्रोल किया गया।
(कुछ लोग अभी भी इस धीमी पारी के लिए कोहली को ट्रोल कर रहे हैं, मैं स्पष्ट कर दूं कि वापस आना कभी आसान नहीं होता, उन्होंने ऐसी कठिन परिस्थितियों में बेहतरीन काम किया है)
(तूफ़ान के बाद सूर्य हमेशा चमकता है)
(वापस स्वागत है किंग कोहली)
(उनको हर चीज में समस्या है जो कोहली करते हैं क्या आप लोग खुश नहीं रह सकते?)
(बढ़िया खेले कोहली, आज आप अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे)
(अच्छी तरह से खेला लेकिन कई बार 15 रन से नीचे आउट होने के बाद 50 रन बनाना वास्तव में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की विशेषता नहीं है)
(कोहली ने सुनिश्चित किया है कि अगर गुजरात टाइटन्स जीतती है तो उन्हें मैन ऑफ द मैच मिलेगा)