विराट कोहली को धीमी पारी के बाद किया गया ट्विटर पर ट्रोल

विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली
विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली

गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच में आरसीबी (RCB) ने सम्मानजनक स्कोर हासिल किया। पहले खेलते हुए आरसीबी ने 6 विकेट पर 170 रनों का स्कोर हासिल किया। आरसीबी के लिए दो बल्लेबाजों ने फिफ्टी जमाई।

विराट कोहली ने काफी समय बाद अर्धशतक जड़ा। हालांकि उनकी पारी धीमी रही। वह 53 गेंद में 58 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे बल्लेबाज रजत पाटीदार थे जिन्होंने 32 गेंद में 52 रन जड़े। इस तरह आरसीबी की टीम एक अच्छे स्कोर को हासिल करने में सफल रही। विराट कोहली की पारी से फैन्स संतुष्ट नहीं दिखे। उनकी धीमी बैटिंग को लेकर ट्विटर पर ट्रोल किया गया।

me after Kohli runs and RCB loss https://t.co/fPV6BZ1IRj
Some people are still trolling kholi for this slow knock let me clear y all that coming back is never easy He has done excellent Job under such a difficult circumstances...Well done @imVkohli ❤️👑 Still Miles to go / welcome back king #ViratKohli𓃵 #ViratKohli #TATAIPL

(कुछ लोग अभी भी इस धीमी पारी के लिए कोहली को ट्रोल कर रहे हैं, मैं स्पष्ट कर दूं कि वापस आना कभी आसान नहीं होता, उन्होंने ऐसी कठिन परिस्थितियों में बेहतरीन काम किया है)

The Sun Always Shines After The Storm! 🔥Keep Calm & Trust The KING @imVkohli ♥️twitter.com/i/spaces/1ZkKz… https://t.co/VabPSrazbE

(तूफ़ान के बाद सूर्य हमेशा चमकता है)

(वापस स्वागत है किंग कोहली)

they have issues w everything whatever kohli does ! can't you just be happy fookers the man got some runs !🤒 twitter.com/IshikaMullick/…

(उनको हर चीज में समस्या है जो कोहली करते हैं क्या आप लोग खुश नहीं रह सकते?)

@Vikrama65360902 Ha, no doubt. But Kohli ko confidence chahiye tha usse mil gaya. 😊
na khud khela accha na dusro ko acche se khelne dia. just virat kohli thinks.
@FarziCricketer Irfan Pathan to suru se bol raha tha ki " mai dekhna chahta hu aaj Kohli balls kitni khelega" 😭🤣
Well Played King Kohli 🤴 Half century for Virat Kohli. He was looking in a good form today. #ViratKohli𓃵 #Virat #swiggy #GTvRCB #GTvsRCB https://t.co/McTCwbUzrq

(बढ़िया खेले कोहली, आज आप अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे)

.@imVkohli nicely played but making a 50 after getting out below 15 runs several times isn’t really feature of a world’s best batsman. #ViratKohli #RetirementPlanning @neelpatel1010

(अच्छी तरह से खेला लेकिन कई बार 15 रन से नीचे आउट होने के बाद 50 रन बनाना वास्तव में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की विशेषता नहीं है)

kohli has ensured he gets man of the match if gujarat titans wins. legend for a reason. #kingcoolie

(कोहली ने सुनिश्चित किया है कि अगर गुजरात टाइटन्स जीतती है तो उन्हें मैन ऑफ द मैच मिलेगा)

Even Lomror is better than you now lvde @imVkohli

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment