राहुल तेवतिया की तूफानी पारी से गुजरात की जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

राहुल तेवतिया ने अंत तक रहकर टीम को जीत दिलाई
राहुल तेवतिया ने अंत तक रहकर टीम को जीत दिलाई

गुजरात टाइटंस (GT) का धाकड़ प्रदर्शन जारी है। आरसीबी (RCB) के खिलाफ मैच में गुजरात की टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए अपना दबदबा बरकरार रखा है। गुजरात की टीम तालिका में टॉप पर बनी हुई है। इसके पीछे उनके सामूहिक प्रयास को क्रेडिट जाता है।

पहले खेलते हुए आरसीबी ने 170 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए गुजरात ने 3 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की। राहुल तेवतिया ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए 25 गेंद में नाबाद 43 और मिलर ने 24 गेंद में नाबाद 39 रन बनाए। तेवतिया के लिए ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।

(एक टीम जिसमें साहा ओपनिंग करते हैं और फर्स्ट डाउन भी कोई विशेषज्ञ बल्लेबाज नहीं है..मिलर और तेवतिया नम्बर 4 और 5 पर आते हैं और राशिद खान 7 पर खेलते हैं लेकिन 9 में से 8 गेम जीते हैं और टेबल में टॉप पर है)

(9 करोड़ रूपये तेवतिया के लिए काफी कम थे)

(लॉर्ड तेवतिया ने उन आलोचकों को जवाब दे दिया जो कह रहे थे कि वह 9 करोड़ के लायक नहीं हैं)

(राहुल तेवतिया बेस्ट फिनिशर हैं)

(आईपीएल में तेवतिया जिस तरह मैचों को ले जाते हैं वह कोई नहीं कर सकता.उम्मीद है कि वह ऐसा देश के लिए भी करेंगे)

(काफी बार मना करने के बाद अब मुझे तेवतिया को बल्लेबाज के रूप में स्वीकार करना शुरू कर देना चाहिए)

(क्या राहुल तेवतिया को टी20 वर्ल्ड कप में लेना चाहिए?)

(मैच में जीत दर्ज करने के लिए तेवतिया की क्या पारी थी)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma